लेयर्ड पैटर्न बनेगा आपका फैशन, लहंगे से लेकर जींस पैंट तक करे ट्राई

इस वेडिंग सीजन में आकर्षक दिखना है तो वही पहनें, जो है चलन में है। अगर आपने गौर किया होगा तो आप पाएंगे कि इस बार टीवी सीरियल्स की एक्टर्स से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक शादी-पार्टी जैसे अवसरों के लिए लेयर्ड पैटर्न की ड्रेसेस पहन रही हैं। यह पैटर्न आप भी आजमा सकती हैं।अब लहंगे हो या फिर पेंट इसे इंडो वेस्टर्न लुक की तरह स्टाइल करने का फैशन काफी ट्रेंड में है। लेयर्ड पैटर्न की मदद से आप अपनी ट्रेडिशनल ड्रेसेस को इंडो-वेस्टर्न लुक दे सकती हैं।

layered patterns,latest fashion,lehenga,jeans,fashion trends,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, लेहेंगा, लायेरेड पैटर्न

जींस के साथ

जींस पेंट और व्हाइट टॉप के साथ लेयर्ड लॉन्ग जैकेट को स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह की लेयर्ड लॉन्ग जैकेट को आप ना सिर्फ जींस पेंट बल्कि साड़ी, सूट,स्कर्ट या लहंगे किसी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

लूंगी स्टाइल स्कर्ट विद फ्लोर लेंथ श्रग

डिज़ाइनर श्रग के साथ स्कर्ट बहुत स्टाइलिश लुक देती हैं। स्कर्ट के साथ विदाउट स्लीव्स जैकेट पहनकर इस श्रग के रूप में एक एक्सट्रा लेयर को एड करके अपने इस लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती है।

layered patterns,latest fashion,lehenga,jeans,fashion trends,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, लेहेंगा, लायेरेड पैटर्न

लेयर्ड लहंगा व चेन्या चोली

इस तरह के चेन्या चोली में घाघरे व लहंगे में दो लेयर होती है। चेन्या चोली का यह पैटर्न इस वेडिंग सीजन ट्रेंड में है।

मल्टी लेयर्ड लहंगा व चेन्या चोली

आप सिंगल लेयर या मल्टीलेयर कोई भी लहंगा अपनी पसंद अनुसार इन नवरात्रि व पूरे फेस्टिव सीजन के लिए पहन सकती हैं। इस तरह के लहंगे में दो से ज्यादा लेयर होती है, जो बेहद खूबसूरत लगती है। यदि आप दुबली हैं तो इस तरह के लहंगे में आप भरी हुई लगेंगी।

एसिमेट्रिक लेयर्ड लहंगा व चेन्या चोली

इस तरह के लहंगे में कई सारी एसिमेट्रिक लेयर होती है, जो बेहद आकर्षक लगती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें