झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में जिले के बड़े व्यवसाई संजय वर्मा पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हमला कर दिया. चलती कार पर ताबड़तोड़ फायर किए गए. कार में संजय वर्मा सहित चार लोग सवार थे. कार चला रहे ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि संजय वर्मा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना भीड़भाड़ के बीच कचहरी चौराहे पर हुई. कार पर 15 से 20 राउंड फायर किए गए.
चलती कार पर की गई फायरिंग
संजय वर्मा झांसी जिले के बड़े कारोबारियों में हैं. पेट्रोल पंप सहित उनका बड़े पैमाने पर जमीन से संबंधित काम है. कई मामलों को लेकर वह बेहद चर्चित रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज संजय वर्मा ब्लैक एसयूवी कार से अपने पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे. उनके साथ चार और लोग थे. जैसे ही कार कचहरी इलाके में पहुंचे, वैसे एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने कार पर फायर करना शुरू कर दिया. कार पर इतनी ताबड़तोड़ फायर किए गए कि कार छतिग्रस्त हो गई. करीब 15 से 20 राउंड फायर हुए. गोली शीशों को तोड़ते हुए अंदर बैठे लोगों को लगीं. इससे कार चला रहे ड्राइवर जय गोस्वामी की मौके पर ही हो गई. जबकि संजय वर्मा सहित अन्य तीन गोली लगने से घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हमले से हड़कंप, सीसीटीवी कैमरे खराब
दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप मच गया. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इनमें से संजय वर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक कार का चालक बताया जा रहा है. सीओ सिटी दिनेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. हमलावर कौन थे अभी पता नहीं लगा है. जल्द से जल्द हमलावरों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी. वहीँ, बताया जा रहा है कि कचहरी चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे. ये कैमरे जिला प्रशासन द्वारा लगवाए गए थे.