पापा के कंधे पर चढ़कर जमकर नाचे तैमूर, करीना ने बहन करिश्मा संग लगाए ठुमके

आप सभी जानते ही हैं कि करीना कपूर के भाई अरमान जैन ने बीते सोमवार को अपनी मंगेतर अनीसा मल्होत्रा के साथ शादी की है. वहीं उनकी शादी की वीडियो और तस्वीर दोनों ने ही सोशल मीडिया पर जमकर छा गईं हैं और सभी को लोग प्यार दे रहे हैं. ऐसे में हर तस्वीर और वीडियो में करीना, करिश्मा, सैफ, तैमूर सभी नजर आ रहे हैं. सभी ने खूब डांस किया और अब सभी के डांस के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

इस दौरान सैफ के बेटे और अरमान के छोटे भांजे तैमूर अली खान ने साड़ी लाइमलाइट अपने नाम कर ली. इस दौरान तैमूर ने जमकर डांस किया और बेहतरीन अंदाज में नजर आए. तैमूर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और इस वीडियो में सैफ ने तैमूर को अपने कंधों पर बिठा रखा है. अब तैमूर अपने पापा के कंधों पर बैठे-बैठे ही डांस करते दिखाई दे रहे हैं. आप देख सकते हैं इस समय तैमूर का ये क्यूट डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उनकी जमकर तारीफें हो रहीं हैं. आप देख सकते हैं करीना, सैफ और तैमूर के कपड़ो की भी खूब तारीफ हो रही है.

https://www.instagram.com/p/B8G3ReqB3nX/?utm_source=ig_embed

और सभी उनके डांस के साथ उनकी कपड़ों को भी अच्छा कह रहे हैं. इस दौरान करीना ने खूबसूरत पीली साड़ी पहन रखी थी और सैफ ने ट्रेड‍िशनल लुक दिखाया. इस दौरान तैमूर ने ट्रेडिशनल नीले रंग का कुर्ता पहन रखा है जो आप देख सकते हैं. अपने भाई की शादी में करीना और करिश्मा ने खूब मस्ती की. कभी वो डांस करती दिखाई दी तो कभी बूमरैंग बनाते, जो आप देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/B8HJteuhnGp/?utm_source=ig_embed