
दिल्ली के चुनाव में मुकाबला कर रही तीनों मुख्य पार्टियों के स्टार प्रचारक भी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी अपनी पार्टी बीजेपी के लिए दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को वह दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंची।
दिल्ली में सपना चौधरी के चुनाव प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सपना बीजेपी नेताओं के साथ मंच से लोगों को संबोधित कर रही हैं और बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील कर रही हैं।
वीडियो में सपना चौधरी लोगों से कह रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का नाम ईवीएम पर एक नंबर पर है। आगे सपना लोगों से पूछती हैं कि आप लोग इस बार किसको वोट देंगे? सपना के सवाल पर भीड़ में से कई लोग जवाब देते हैं- केजरीवाल को।
घोंडा विधानसभा में भाजपा रैली
भाजपा स्टार प्रचारक सपना चौधरी – किस को जिताना चाहिए इस बार
जनता – केजरीवाल को 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/U9ANLNLLDa
— Jitender Singh (@jitenderkhalsa) February 5, 2020
लोगों का जवाब सुनकर देख कर सपना चौधरी थोड़ा असहज महसूस करते हुए दोबारा पूछती हैं कि किसे वोट करना है? दोबारा भीड़ से आवाज आती है- केजरीवाल को। इस बार और तेज आवाज आती है। सोशल मीडिया में सपना चौधरी का ये वीडियो लोग धड़ल्ले से शेयर करते दिख रहे हैं। हालांकि, न्यूज्ड हिंदी किसी भी हाल में इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि सपना चौधरी ने बीजेपी प्रत्याशी अजय महावर के पक्ष में घोंडा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान कहा कि केंद्र में मोदी सरकार जिस प्रकार जनहित में काम कर रही है ठीक उसी तरह भाजपा देश की राजधानी में विकास करेगी। दिल्ली को समस्या से मुक्त सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में मौजूदा सरकार ने दिल्ली में कोई विकास नहीं किया। जनता से जो वादे किए वह अभी भी अधूरे पड़े हुए है, दिल्ली की अधिकतर सड़क जर्जर पड़ी हुई है। जनता से वोट की अपील करते हुए कहा कि यह वोट प्रत्याशी अजय महावर को नहीं सीधा नरेंद्र मोदी को जाएगा।
ज्ञात हो कि सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर हैं। साल 2017 में वह टीवी के चर्चित रियालिटी शो बिग बॉस में आने के बाद देशभर में मशहूर हो गई थीं। सपना की लोकप्रियता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपने दल की सदस्यता दिलाई थी। सपना चौधरी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की अच्छी दोस्त भी हैं। आए दिन उनके वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते रहते हैं।