दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए एबीपी न्यूज़-सी वोटर ओपिनियन पोल लेकर आया है. ABP Opinion Poll के मुताबिक, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को कम से कम 42 और अधिक से अधिक 56 सीट मिल सकती है. बीजेपी को कम से कम 10 और अधिक से अधिक 24 सीट मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को 0 से लेकर 4 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है.
जनता का मूड समझने के लिए एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर ओपिनियन पोल किया है. इसके लिए 26 जनवरी’20 से लेकर 4 फरवरी’20 तक सभी 70 विधानसभा सीटों के लोगों से बात की गई. इस सर्वे के लिए 11,188 लोगों से बात करके उनकी राय जानी गई है.
दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटें हैं- नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली शामिल हैं. गौरतलब है कि सभी 7 लोकसभा सीटों के अंतर्गत 10-10 विधानसभा सीटें आती हैं. क्या कहता है ओपिनियन पोल-
1. नई दिल्ली लोकसभा सीट ABP News Opinion Poll के मुताबिक, नई दिल्ली लोकसभा सीट पर AAP को 7 से 9 सीट, बीजेपी को 1 से 3 सीट मिल सकती है. कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है.
2. दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट साउथ दिल्ली (दक्षिणी दिल्ली) में आम आदमी पार्टी 7 से 9 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. सर्वे की मानें तो इस क्षेत्र में बीजेपी को 0 से 2 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस अधिकतम 1 सीट पर जीत दर्ज कर सकती है.
3. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट सर्वे के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की पार्टी वेस्ट दिल्ली (पश्चिमी दिल्ली) में 6 से 8 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. वहीं बीजेपी 2 से 4 सीटों के बीच कब्जा जमा सकती है. इस रीजन में भी कांग्रेस का खाता खुलना मुश्किल मालूम पड़ रहा है.
4. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट सर्वे के मुताबिक ईस्ट दिल्ली (पूर्वी दिल्ली) में भी अरविंद केजरीवाल का दबदबा कायम हो सकता है. यहां आम आदमी पार्टी 6 से 8 सीटें जीत सकती है. इसके अलावा बीजेपी को इस रीजन में 1 से 3 तो वहीं कांग्रेस को अधिकतम 1 सीट हासिल हो सकता है.
5. चांदनी चौक लोकसभा सीट सर्वे की मानें तो चांदनी चौक में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बाजी मारती दिखाई दे रही है. सर्वे की मानें तो यहां आम आदमी पार्टी 6 से 8 सीटें जीत सकती है. वहीं बीजेपी का आंकड़ा 1 से 3 सीट के बीच रह सकता है.
6. उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट नॉर्थ वेस्ट (उत्तर पश्चिम) दिल्ली में आम आदमी पार्टी 7 से 9 सीटें जीत सकती हैं. वहीं बीजेपी को यहां 1 से 3 सीटों पर सफलता हासिल हो सकती है. कांग्रेस का इस रीजन में खाता खुलना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
7. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट (उत्तर पूर्वी) दिल्ली में बीजेपी आगे रह सकती है. ABP News Opinion Poll के मुताबिक, इस रीजन में बीजेपी 4 से 6 सीटें जीत सकती है. आम आदमी पार्टी को 3 से 5 सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस को अधिकतम 1 सीट हासिल हो सकती है.