
कानपुर । चमनगंज थाने का एक वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला सात साल के मासूम को अपने सीने से चिपकाये मुंसियाने में बैठी हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसाल सुफियान कनखड़े नामक अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, लेकिन पुलिस अपराधी को पकड़ नहीं सकी तो देर रात चमनगंज थाना क्षेत्र की दलेलपुरवा चौकी इंचार्ज ब्रज मोहन ने सुफियान के छोटे भाई को घर से पकड़कर थाने ले आई। सुफियान की बहन को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह भी थाने पहुंच गई और अपने छोटे भाई को सीने से चिपकाकर मुंसियाने में बैठ गई।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया में वायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस दौरान जब मीडिया ने पीड़ित बच्चे से बात की तो उसने बताया कि सोते समय पुलिस वाले आये और बाल पकडकर घसीटते हुए थाने ले गए। मासूम रहमान का यह भी कहना है कि पुलिस ने भाई और पिता के बारे में पता करने के लिए हमको मारा भी। वहीं रहमान की मां का कहना है कि जब पुलिसवालों से बच्चे को छोड़ने को कहा तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
वायरल हो रहे वीडियो के बारे में जब गुरुवार को एसपी पश्चिम डा. अनिल कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सुफियान पर दो बार गोली चलाने व कई आपराधिक घटनाओ में संलिप्त होने का आरोप है। सुफियान वांछित चल रहा है, जिस पर उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी तो उसके परिजन दबाव बनाने के उद्देश्य से थाने में आये थे। एसपी का कहना है कि युवती और उसके छोटे भाई को पूरे सम्मान के साथ थाने के स्वागत कच्छ में बैठाया गया था और ऐसी कोई बात निकलकर सामने नहीं आई है। यदि किसी तरह की नकारात्मक बात सामने आती है तो जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी, वहीं दोनां लोगां को उनके घर भेज दिया गया है।