कानपुर : बंदी के साथ वर्दीवालो की मौज मस्ती, तीन सिपाही निलंबित

 

कानपुर । कानपुर जेल में बंद एक कैदी को तीन पुलिसकर्मी देवरिया न्यायालय पेशी में ले गये। बंदी सिपाहियों को अपने घर ले गया और उनके साथ खाया पिया और समय से न्यायालय नहीं पहुंचा। जिस पर न्यायालय ने सख्त रुख अख्तियार किया तो मामले की सच्चाई पता चली। न्यायालय के निर्देश पर तीनों सिपाहियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने निलंबित कर दिया।

कानपुर जिला कारागार में बंदी तारबाबू देवरिया जनपद का रहने वाला है और पर हत्या सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। तारबाबू के मुकदमें देवरिया में ही चल रहे हैं और उसे देवरिया न्यायालय में पेशी के लिए पुलिस लाइन के तीन सिपाहियों को भेजा गया था। बंदी ने रास्ते में सिपाहियों को अपने पक्ष में मिला लिया और उसके कहने पर सिपाही उसे उसी के घर लेकर चले गये और समय से न्यायालय नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि तीनों सिपाहियों ने बंदी के घर पर भोजन किया और मौज मस्ती की।

जिस पर न्यायालय ने मामले की जानकारी जुटाई तो सच्चाई सामने आयी। इसके बाद न्यायालय ने देवरिया के पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र को कार्रवाई का निर्देश दिया। सिपाही कानपुर होने के चलते देवरिया एसपी ने कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव को मामले से अवगत कराया। न्यायालय का मामला होने के साथ घोर लापरवाही के चलते एसएसपी ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने शुक्रवार को बताया कि न्यायालय के निर्देशों का पालन न करने और ड्यूटी में घोर लापरवाही बरतने वाले तीन आरक्षी दिनेश कुमार, सिद्धार्थ और राजकुमार को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई की गयी है। इसके साथ ही पूरे मामले के लिए जांच टीम गठित कर दी गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक