U-19 WC Final: बांग्लादेश बना U-19 क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियन, भारत का सपना टूटा

अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम ​इंडिया को 3 विकेट से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में रविवार को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पारी 177 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 42.1 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश को बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 46 ओवर में जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला।

यह बांग्लादेश का यह दूसरा आईसीसी खिताब है। इससे पहले बांग्लादेश की सीनियर टीम ने 1997 में केन्या को हराकर आईसीसी ट्रॉफी जीता थी। वहीं भारतीय टीम को तीसरी बार फाइनल में हार मिली है। इससे पहले उसे 2006 में पाकिस्तान और 2016 में वेस्टइंडीज ने हराया था। बांग्लादेश से मिली हार के बाद भारतीय टीम का रिकॉर्ड पांचवीं बार विश्व कप खिताब जीतने का सपना टूट गया। यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द सीरीज और अकबर अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

खबरें और भी हैं...