
हमें यकीन है कि सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म मेरा साया का गाना ‘झुमका गिरा रे’ ज़रूर सुना होगा। और ये भी यकीन है कि इस गाने को ध्यान में रखते हुए बरेली से ताल्लुक रखने वाले दोस्तों से झुमका भी लाने को कहा होगा। मगर हम आपको बता दें कि झुमका बनाना या बेचना बरेली की खासियत बिल्कुल भी नहीं है लेकिन इस गाने की बदौलत ये पहचान बरेली के साथ जुड़ गई है।
पिछले साल ये प्रस्ताव रखा गया था कि शहर में झुमके का एक रेप्लिका लगाकर लोगों को बताया जाए कि आखिरकार इस शहर को अपना झुमका मिल गया है। 14 फीट ऊंचे और 200 किलो भार वाले इस झुमके को बरेली के परसाखेड़ा इलाके में लगाया गया है।
मल्टीकलर स्टोन्स के साथ डिज़ाइन किए गए इस झुमके पर ज़री का काम भी किया गया है। इस आयकॉनिक इंस्टॉलेशन का उद्घाटन करते हुए यूनियन मिनिस्टर और बरेली के सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि ये शहर का एक मेजर टूरिस्ट अट्रैक्शन बन सकता है और अब लोग इस लैंडमार्क के साथ उस एवरग्रीन बॉलीवुड गाने को जोड़ पाएंगे। कई मुसीबतों के बाद ये प्रोजेक्ट 18 लाख की लागत से बन पाया है।
आशा भोंसले द्वारा गाए गए आयकॉनिक गाने के 54 साल बाद शहर को मिली इस सौगात के बाद इंटरनेट पर लोगों ने मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं।
Just wondering that, if it falls the headlines will be like..
"Jhumka gira re Bareilly ke bazar me , 20 log ghayal" pic.twitter.com/E37N6puQuP— Thoda sa funny🇮🇳 (@Shivam_mishra21) February 9, 2020
https://twitter.com/ldmeInd/status/1226706883211415552
What do you think guys?
I think the jhumka installed in Bareilly would have looked better if hanged, than put on a mast like a flag.#bareilly #jhumka #BareillyJhumka pic.twitter.com/3CMbOOJ9Wl— Naved Rehman (@navedar) February 10, 2020
"’We do not have the heart to tell [people] the jhumkas in #Bareilly are no different from those sold elsewhere…’ The Bareilly Development Authority (BDA)… conceived the project of installing a jhumka as an attraction for the tourists” #jhumkagirare 🎶 https://t.co/Skz2l2NItR
— Samhita Sunya (@sunyalog) February 10, 2020
यह झुमका ऐसी जगह लगाया गया है जहां इसे दिल्ली से आने वाला हर शख्स देक सकेगा। जानकारी के अनुसार, इसे लगाने की शुरुआत झुमका गिरा रे… गाने की 50वीं सालगिरह पूरी होने पर की गई थी। बरेली विकास प्राधिकरण ने इसे अभिनेत्री साधना को श्रद्धांजलि देने के लिए भी लगाया है। इसके लिए लोगों से सहयोग मांगा गया था।
https://twitter.com/upcopsachin/status/1226402995442597888
बता दें कि बरेली वैसे भी अपनी ऐतिहासिक धरोहरों को लिए मशहूर है और उसके बाद अब यह झुमका तिराहा लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाएगा। इस झुमके की तस्वीर यूपी के एक पुलिसकर्मी सचिन कौशिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है और लिखा है बरेली को उसका गिरा हुआ झुमका मिल गया।












