
नागरिकता संशोधन कानून और संभावित एनआरसी के खिलाफ जामिया के छात्रों के संसद मार्च पर पुलिस ने फिर छात्रों पर बर्बरता की है जिसमें कई छात्र बुरी तरह ज़ख्मी हो गये हैं, उन सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

प्रदर्शन में मौजूद छात्रों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर कर बुरी तरह से मारा है. इस दौरान पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पाकिस्तान भेजने की बात कही. पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया है.
https://twitter.com/ThePeopleOfIN/status/1226814571278667776
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और देशव्यापी एनआरसी के खिलाफ जारी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच आज जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इन कानून के खिलाफ संसद तक मार्च का आह्वान किया था.
https://twitter.com/ThePeopleOfIN/status/1226796674887999489
पुलिस ने इस मार्च को होली फैमिली अस्पताल के पास ही बेरिकेड लगा कर रोक दिया था. जिसके बाद छात्र वहीं जमा होकर नारेबाजी कर रहे थे.
Delhi: Jamia Coordination Committee's (JCC) protest march against CAA, NRC, & NPR, from Jamia to Parliament, stopped by security forces near Holy Family Hospital in Okhla. pic.twitter.com/McBArSRDOy
— ANI (@ANI) February 10, 2020
पुलिस का कहना है कि संसद मार्च के लिए अनुमति नहीं ली गई थी और ये लोग जबरदस्ती यह मार्च ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.
https://twitter.com/NrcProtest/status/1226822945735004161
इस प्रदर्शन में कई महिलाएं भी थीं. हाथों में कई लोग तिरंगा थामे हुए थे और ‘हल्ला बोल’ के नारे लगा रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मानव श्रृंखला भी बनाई.’
https://twitter.com/NrcProtest/status/1226829764830228480
https://twitter.com/NrcProtest/status/1226841283794128896
सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुबह से ही भारी फोर्स तैनात की गई है.















