‘नवाबों के शहर’ में इस एक्टर का दिखा अनोखा अंदाज़, VIDEO ने लगाई लोगो की धड़कनो पर BREAK 

मुंबई. नवाबों का शहर कहा जाने वाले लखनऊ में आयें बॉलीवुड के टाइगर यानि जैकी श्रॉफ ने ये नहीं सोचा होगा की मुंबई जैसे ट्रैफिक जाम का सामना उनको यहाँ भी करना पड़ेगा, और उनको खुद ही ट्रैफिक को साफ़ करना पड़ेगा.

ऐक्टर जैकी श्रॉफ ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इस वीडियो में वह लखनऊ में अपनी गाड़ी से उतरकर ट्रैफिक क्लियर कराते दिख रहे हैं.

बता दें कि वीडियो किसी फिल्म का हिसा नहीं बल्कि रियाल में हैं. इस वीडियो को देखकर लगता है कि इसकी रिकॉर्डिंग शायद जैकी श्रॉफ की गाड़ी में बैठे किसी शख्स ने की है.

दरअसल, जैकी श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रस्थानम’ की शूटिंग के लिए पुराने लखनऊ स्थित रुमी दरवाजा इलाके में गए थे, जहां वे ट्रैफिक जाम में फंस गए. इस दौरान उन्होंने खुद गाड़ी से उतरकर रास्ता क्लियर कराया और फिर कार में बैठक होटल के लिए रवाना हो गए.

संजय दत्त प्रोडक्शन में बन रही ‘प्रस्थानम’ तेलुगु फिल्म का रीमेक है, जिसे देवा कट्टा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म वी में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, अमायरा दस्तूर, अली फजल नजर आएंगे.

इस फिल्म टीज़र रिलीज हो चुका है, जिसमें संजय दत्त का दमदार डायलॉग सुनने को मिलता है. फिल्म के टीज़र में कुर्ता-धोती पहने संजय दत्त का बैक लुक दिख रहा है. बैकग्राउंड में खेत-खलिहान नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही एक दमदार डायलॉग आता है, जिसमें संजय कह रहे हैं ”हक दोगे तो रामायण शुरू होगी, छीनोगे तो महाभारत.”

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 2 = 7
Powered by MathCaptcha