विकासनगर। उत्तरकाशी जिले के भखवाड गांव निवासी नथुनलिया का शव 39 दिन बाद टोंस नदी से बरामद हो गया है। नथुनलिया की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर शव को टोंस नदी में फेंक दिया था। हत्या का खुलासा राजस्व पुलिस ने पूर्व में ही कर दिया था लेकिन शव बरामद नहीं हो सका था।
शादी के बाद प्रेमी के प्यार में अंधी पत्नी ने पति को हटाने के लिए प्रेमी संग मिलकर जाल रचा की किस तरह नथुलिया को रास्ते से हटाया जा सके। पत्नी ने 6 जनवरी को अपने प्रेमी को हनोल स्थित एक होटल में ठहराया।
जहां से प्रेमी ने एक नेपाली के साथ 7 जनवरी को उसके घर में हत्या कर डाली उसके बाद उन्होंने शव को टोंस नदी में फेंक दिया जिससे किसी को शक ना हो। भखवाडन के ग्राम प्रधान कविता पवार, बलवीर सिंह, पूर्व प्रधान ज्ञानदास, रूप दास आदि ने दोनों आरोपियों को फांसी की देने की मांग की।
दोनों आरोपी जेल में है बंद
बीते 7 जनवरी को नथूलिया गायब हो गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने राज्य पुलिस को दी। राज्य पुलिस को शक होने पर पत्नी गीता से सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि उसने अपने प्रेमी कुंदनिया निवासी मशक तहसील चकराता के साथ मिलकर हत्या करने के बाद शव टोंस नदी में फेंक दिया। रविवार को ग्रामीणों ने टोंस नदी के किनारे शव को देखा जिसकी सूचना राजस्व थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से शव की शिनाख्त कराई। उप निरीक्षक मोरी नवीन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नौगांव भेजा