हरिद्वार। बचाओ संघर्ष समिति के समर्थन में सोमवार को श्री ब्राह्मण सभा से अधीर कौशिक गुरुकुल महाविद्यालय में धरना स्थल पर पहुंचे। धरने पर बैठे संतों व आर्यों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस गुरुकुल पर बार-बार कब्जे का प्रयास कर रहे कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एवं उनके सहयोगियों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए एवं उनकी सीबीआई जांच भी होनी चाहिए। क्योंकि मदन कौशिक पर पहले भी गंभीर आरोप हैं।
उन्होंने राज्य सरकार को आगाह करते हजुए कहाकि यदि सब ऐसे ही चलता रहा तो आने वाला समय भाजपा के लिए नुकसानदायक होगा। उन्होंने कहाकि ऐसे कृत्यों से गुरुकुल की गरिमा को ठेस पहुंच रही है ।उन्होंने कहा कि गुरुकुल हरिद्वार की धरोहर है, जिसने देश को प्रत्येक क्षेत्र में विद्वान दिए हैं। दिल्ली से आए आचार्य अनुज शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल का पढ़ा हुआ विद्यार्थी राष्ट्र सेवा में तन, मन, धन से समर्पित हो जाता है। वह एक सीमा पर खड़े जवान की तरह अन्य क्षेत्रों में भी राष्ट्र की रक्षा करने में तत्पर रहता है। गुरुकुल में संस्कारवान शिक्षा से व्यक्ति के व्यक्तित्व की पहचान होती है। ऐसी शिक्षा केवल गुरुकुल प्रणाली से ही संभव है।
खबरें और भी हैं...
नशे और धोखे का खेल : 17 साल की नाबालिग ने 19 पुरुषों में फैलाया एचआईवी, नैनीताल में मचा हड़कंप
उत्तराखंड, देहरादून, नैनीताल
उत्तराखंड में 2015 से 2024 तक 4654 लैंडस्लाइड, 92 एवलांच, 67 बार फटे बादल…चौंकाने वाले आंकड़े जारी
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
चमोली का डिम्मर बना संस्कृत ग्राम, 10 अगस्त को मुख्यमंत्री धामी करेंगे शुभारंभ
चमोली, उत्तराखंड, प्रदेश
