डोईवाला। वन विभाग की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर चौक पर जुलूस निकालकर आयोग के खिलाफ नारेबाजी विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।
शनिवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल और छात्र संगठन एनएसयूआई के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता ने कार्यालय में एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए डोईवाला चौक पर पहुंचे। जहां उन्होंने आयोग के पुतले को आग के हवाले कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के लिए भाजपा सरकार के वन मंत्री हरक सिंह रावत जिम्मेदार हैं, इसीलिए इस कांड की जिम्मेदारी लेते हुए, उनको इस्तीफा देना चाहिए। जांच कर मुख्य आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर समाजसेवी भारत भूषण कौशल, सावन राठौर, राहुल सैनी आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
खबरें और भी हैं...
केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश : गौरीकुंड में जंगल के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, नवजात समेत 7 की मौत
उत्तराखंड, प्रदेश, बड़ी खबर, रुद्रप्रयाग