
-वक़्फ़ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा कर निमार्ण कार्य करा रहे थे बिल्डर।
-कब्जे का विरोध करने पर हमलावरों ने किया चाकू से हमला जिसमे बाल -बाल बचे , बिल्डर समेत चार पर एफआईआर दर्ज की गई
जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता
कानपुर। सिविल लाइन्स स्थित एस एस पी ऑफिस के सामने शानिवार को वक़्फ़ बोर्ड की जमीन पर कब्ज़ा कर के निर्माण कार्य को रोकने पहुँचे महापौर के बेटे अनुराग पांडेय पर जान लेवा हमला किया गया हमला करने वाले बिल्डर व उसके बेटे समेत चार लोगो पर हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओ में एफ आई आर दर्ज की गई है।सीसीटी फुटेज में चाकू से हमला करते आरोपी नज़र नही आये है।

मेयर के बेटे अनुराग पांडेय ने बताया कि बिल्डर जावेद सुलेजा ने एस एस पी ऑफिस के पास बनी वक़्फ़ बोर्ड की खाली पड़ी जमीन में कब्जा कर लिया था ।वह शनिवार को उस जमीन पर निर्माण करा रहे थे ।इसकी जानकारी कुछ लोगो ने हमे फोन पर दी। अनुराग ने बताया कि जब हम मौके पर पहुँचे तो जावेद ने बात चीत के लिए एस एस पी ऑफिस के पास बने रेस्टोरेंट में ले गया। रेस्टोरेंनट में जावेद से जमीन के कागजात दिखाने को कहा तो उसने कागजात नही दिखाए ।
अनुराग ने कहा कि इस पर कार्यवाही की जाएगी । ये कह कर रेस्टोरेंट के बाहर निकले ।तभी जावेद का लड़का माहिद , और मैनेजर आरके शर्मा व अन्य साथी मौजूद थे।आरोप है कि बिल्डर ने 25 लाख रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की।इस पर अनुराग राजी नही हुए।जिसके बाद उनको पीटा गया और चाकू से हमला भी किया पर वो चाकू के वॉर से बचनिकले।इलाकाई लोगो की भीड़ जुट गई तभी हमलावर भाग निकले। कोतवाली इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा ने बताया कि अनुराग की तहरीर पर आरोपी जावेद ,उसके बेटे माहिद व मैनेजर आरके शर्मा समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
जमीन को लेकर विवाद हुआ है।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच कर कार्यवाही की जाएगी। – राजकुमार अग्रवाल एसपी पूर्वी
सीसी टीवी फुटेज में दिखी मारपीट
पुलिस ने रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसी टीवी फुटेज जुटाए। इस्पेक्टर ने बताया कि सी सी टीवी में चाकू से हमला करते आरोपी नही दिखाई दिए। एस पी ने कहा कि फुटेज के आधार पर जांच कि जा रही है।सबूतों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।












