कानपुर: डीएम ने प्रवेश द्वार के पास शहर के आद्योगिक क्षेत्र व माँ गंगा सुंदरीकरण में तेजी लाने के लिए दिए निर्देश 

 

-डी

एम और केडीए उपाध्यक्ष ने प्रवेश द्वार का किया निरीक्षण
-जाजमऊ से प्रवेश करते ही शहर के इतिहास के बारे में भी लोगो को जानकारी मिलेगी

जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता

कानपुर। जाजमऊ पुराने पुल और जाजमऊ टिले के नीचे बने केडीए द्वारा सुंदरीकरण कार्यों का जिलाधिकारी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि जाजमऊ पुराने पुल का मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण कराये ।साथ ही उन्होंने केडीए के अधिकारियों को निर्देश देकर कहा जनपद कानपुर नगर में प्रवेश करते ही कानपुर की भौगोलिक स्थिति आने वाले लोगों को पता चले ,इसके लिए इंट्री प्वाइंट पर शहर का नक्शा फ्लेक्स में लगाया जाए साथ ही शहर में प्रवेश करते हुए कानपुर में आने वाले लोगो को यही से इसका पुराना इतिहास दिखने लगे इसके लिए कानपुर औद्योगिक क्षेत्र तथा माँ गंगा की छवि इंट्री प्वाइंट में ही दिखने लगे इसके लिए भी व्यवस्था की जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जाजमऊ के दोनो साइड इंट्री प्वाइंट पर वृहद पौधरोपण कराया जाए।

जिसमें एक रो कदम के वृक्ष तथा दूसरे रो अन्य घने पौधों का रोपण किया जाये। यह पौधरोपण entry-point के दोनों तरफ कराया जाये पौधरोपण लगाने के बाद बड़ी जालियों से इसे ढका भी जाए ताकि जानवरो से इसे नुकसान न पहुंच सकें साथ ही जो एंट्री प्वाइंट पर अतिक्रमण है तत्काल उसे हटाया भी जाए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उन्होंने एनएचआई को निर्देशित करते हुए कहा कि जाजमऊ पुल की मरम्मत तेजी से कराया जाये। अतिक्रमण हटवाने और शहर के एंट्री प्वाइंट के पास ‘कानपुर महा नगर में आपका स्वागत है’ द्वार भी बनाया जाए ।उंन्होने कहा एंट्री प्वाइंट के बृहद अभियान चलाकर सफाई कराया जाए तथा जो भी पार्क एंट्री प्वाइंट के पास है उनका सुंदरीकरणभी कराया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केडीए के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।फ़ोटो कैप्शन- जाजमऊ प्रवेश द्वार के निरीक्षण के दौरान दिशा -निर्देश देते। जिला अधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी।

खबरें और भी हैं...