श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के त्राल से आतंकियों ने एक पुलिस अधिकारी (SPO) को अगवा कर लिया है। हालांकि इस बात का पता नहीं चल सका है कि आतंकी अगवा किए गए इस एसपीओ को कहां लेकर गए हैं। फिलहाल सुरक्षा बलों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। उसके परिवार ने बताया कि वह एक रिश्तेदार के यहां गए हुए थे।’
आपको बता दें कि कश्मीर में पिछले कुछ दिनों के दौरान आतंकी लगातार सुरक्षाबलों या पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाते हुए अगवा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले आतंकियों ने जावेद अहमद डार नाम के एक जवान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी। डार का शव कुलगाम में मिला था।
We are verifying the information. His family has said that he is visiting a relative: SP Vaid, DGP, J&K on reports of a J&K Police SPO abducted by terrorists in Pulwama district's Tral pic.twitter.com/Liv1TDjJUe
— ANI (@ANI) July 28, 2018
सेना के ऑपरेशन ऑलआउट से आतंकी बौखलाए हुए हैं और यहीं कारण है कि वो अब पुलिसकर्मियों को अगवा करने की नीति पर काम कर रहे हैं। यहीं नहीं पिछले महीने आतंकियों ने ईद के एक दिन पहले सेना के जवान औरंगजेब का उस समय अपहरण कर लिया था जब वो ईद मनाने के लिए अपने घर आ रहे हैं। आतंकियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था।