
टेनिस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने कल संन्यास ले लिया है खुद मारिया शारापोवा ने इसकी घोषणा की है मारिया शारापोवा रूस के लिए टेनिस खेलती थी शारापोवा की गिनती टेनिस में टॉप खिलाड़ियों में होती है अपनी खूबसूरती के लिए भी अक्सर शारापोवा चर्चा में रहती थी।

मारिया शारापोवा ने साल 2004 में विंबलडन के तौर पर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था. उसके बाद उन्होंने 2006 में यूएस ओपन, 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 और 2014 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया।

शारापोवा अपने करियर में टेनिस की नंबर वन खिलाड़ी भी रह चुकी है साल 2016 उनके लिए अच्छा नहीं रहा था डोप टेस्ट में फेल होने के कारण उन पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था बाद में इनकी प्रतिबंध को कम कर दिया गया था।
एक बार शारापोवा ने बयान के कारण खूब चर्चा में रही थी शारापोवा ने क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पहचानने से इंकार कर दिया था।