कोहली का बुरा दौर शुरू ! दूसरे टेस्ट में भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट

क्राइस्टचर्च । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का खराब फार्म न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी जारी रहा। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के बाद मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गए।

कोहली को तेज गेंदबाज टीम साउदी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। हालांकि कोहली ने इसके बाद डीआरएस भी लिया,लेकिन उसमें भी वो आउट ही घोषित किये गए।

बता दें कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एलबीडब्ल्यू दिए जाने के बाद 13 बार डीआरएस लिया, जिसमे वो केवल 2 बार ही नॉट आउट करार दिए गए हैं। कोहली ने पिछले पांच अंतरराष्ट्रीय टेस्ट पारियों में केवल 48 रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट में कोहली ने केवल 21 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड दौरे पर कोहली ने केवल एक बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है। तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में कोहली ने केवल 75 रन बनाए थे,जबकि पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में उन्होंने 105 रन बनाए थे।

टी-20 और वनडे सीरीज में भी फ्लॉप रहे
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 की 4 पारियों में 125 और 3 वनडे में 75 रन बनाए। यह पहली बार नहीं है, जब कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इससे पहले फरवरी 2014 से लेकर अक्टूबर 2014 के बीच भी वे तीनों फॉर्मेट की 25 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे। इसमें इंग्लैंड का वह दौरा भी शामिल हैं, जिसमें वह 5 टेस्ट में केवल 134 रन ही बना पाए थे।

टेस्ट रैंकिंग में कोहली से नंबर-1 का पायदान छिना
कोहली को अपनी खराब फॉर्म का खामियाजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी भुगतना पड़ा। उनसे नंबर-1 का पायदान छिन गया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 911 पॉइंट के साथ 8वीं बार शीर्ष पर काबिज हो गए, जबकि कोहली के 906 अंक हैं। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे 8वें, चेतेश्वर पुजारा 9वें और मयंक अग्रवाल 10वें नंबर पर काबिज हैं।

कोहली 2011 में भी 24 पारियों में शतक नहीं लगा पाए थे
कोहली का खराब फॉर्म फरवरी 2011 से लेकर सितंबर 2011 तक के बीच देखने को मिला था, तब लगातार 24 पारियों में कोहली ने एक भी शतक नहीं जड़ा था। कोहली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 70 शतक जड़े हैं। उन्होंने 84 टेस्ट मैचों में 27 और 248 वनडे मैचों में 43 शतक लगाए हैं।