गैस रिसाव से लगी आग, युवती की दर्दनाक मौत

गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुरः जनपद के गोला थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह रसोई सिलेंडर से गैस का रिसाव होने से घर में आग लग गई। आग से झुलस कर युवती की मौत हो गई। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को सौंप दिया।
गोला थाना के पड़ौली चैराहे पर स्व.जितेन्द्र मिश्रा का मकान है। सुबह घर के सभी सदस्य काम पर चले गए जबकि उनकी पुत्री कनक अकेले ही थी।
साढे दस बजे खाना बनाने के लिए कनक ने रसोई घर में जैसे ही माचिस जलाई कमरे में आग पकड ली। कनक आग का गोला बन कर एक कमरे से दूसरे कमरे की ओर भागती रही लेकिन मुख्य द्वार का दरवाजा बंद होेने से वह बाहर नहीं निकल सकी। इधर आग लगने की खबर पडोसियों ने परिजनों के अलावा पुलिस व फायर बिग्रेड को दी। लोग मुख्य दरवाजे को तोड भीतर प्रवेश किए जहां एक कमरे में युवती मृत अवस्था में पडी हुई थी। घटना स्थल पर पहुंचे फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक