हार्दिक पांड्या की धमाकेदार वापसी विवादों में फंसी, एक हेलमट में बढ़ा दी टेंशन-देखे VIDEO

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने डिवाई पाटिल टी-20 कप में रिलायंस 1 टीम के लिए खेलते हुए चोट के बाद क्रिकेट में अपनी वापसी कर ली। पांड्या ने इस दौरान नंबर चार पर खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी भी की और 4 छक्को की बदौलत 25 गेंदों में 38 रन बनाए। हालांकि विवादों ने पांड्या का पीछा यहाँ भी नहीं छोड़ा और उन्हें मैच के दौरान भारतीय टीम का हेलमेट पहने देखा गया, जिसका खामियाजा उन्हें बीसीसीआई द्वारा कार्रवाई के रूप में उठाना पड़ सकता हैं।

बीसीसीआई ने 2014 में ही सभी मैच रेफरी को यह हिदायत दी थी कि कोई भी राष्ट्रिय क्रिकेटर किसी घरेलु मैच के दौरान बीसीसीआई के लोगो वाली चीजे न पहने, और ऐसा करने पर इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।

“यह नियम सीजन की शुरुआत से मौजूद हैं लेकिन इसे पूरी तरह लागू हाल ही में वेस्ट जोन और ईस्ट जोन के बीच हुए देवधर ट्रॉफी के फाइनल के दौरान किया गया था,” एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा। लेकिन हार्दिक लगभग 5 महीने बाद क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें इस नियम की जानकारी की संभावना बेहद कम हैं।

मैच के दौरान हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन को काफी करीबी से एमएसके प्रसाद द्वारा मोनिटर किया गया। हार्दिक ने अपना अंतिम मैच पिछले सितम्बर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें अक्टूबर में यूके में सर्जरी से गुजरना पड़ा। वर्तमान में जारी न्यूजीलैंड दौरे के दौरान उनके भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद थी लेकिन इंडिया-ए लिए वह अपनी फिटनेस साबित नहीं कर सके थे।