
मुंबई । मुंबई वानखेड़े स्टेडियम वैसे तो कई बड़े मुकाबलों का गवाह बना है,लेकिन आज शाम इस स्टेडियम में एक ऐतिहासिक मुकाबला खेला जायेगा। अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की इंडिया लिजेंड्स का सामना ब्रायन लारा की विंडीज लिजेंड्स से होगा।
Now here's a team to watch out for at the @RSWorldSeries, which starts on March 7! Presenting the official squad of @IndiesLegends, headed by @BrianLara. #UnacademyRoadSafetyWorldSeries #YehJungHaiLegendary🏏#LegendsAreBack #T20 #Cricket #RoadToSafety #WestIndiesLegends pic.twitter.com/LzezrLUsmD
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) February 20, 2020
सचिन के लिए यह बेहद भावुक पल होगा क्योंकि 14 नवंबर, 2013 के बाद से सचिन पहली बार वानखड़े स्टेडियम में खेलेंगे। इस मैच का और ज्यादा महत्व इसलिए है क्योंकि यह रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है।
The official @indialegends1 squad, led by master blaster @sachin_rt is here and it looks mad exciting! Who is your favourite desi legend of the lot? #UnacademyRoadSafetyWorldSeries#YehJungHaiLegendary🏏 #LegendsAreBack #RSWS #T20 #Cricket #RoadToSafety #March2020 #IndiaLegends pic.twitter.com/HrUKDzj302
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) February 20, 2020
भारत में सड़क दुर्घटना में हर चार मिनट में एक इंसान की जान जाती है। दिलचस्प बात यह है कि सचिन के करियर का आखिरी मैच उसी टीम के खिलाफ था जिस टीम के खिलाफ वह शनिवार को मैदान पर उतरेंगे। सचिन ने अपना करियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेला था।
The #RSWS schedule is out & we can't keep calm! Grab your tickets right now on @bookmyshow. Catch all the action live on @Colors_Cineplex. Which clash are you looking forward to the most? #YehJungHaiLegendary🏏 #UnacademyRoadSafetyWorldSeries #T20 #LegendsAreBack #RSWS #Cricket pic.twitter.com/O8tJ2CShXp
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) February 17, 2020
इस मैच को सचिन बनाम लारा के तौर पर देखा जा रहा और प्रशंसक सचिन को एक बार फिर मैदान पर उनके पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव को और एक बार फिर ‘सचिन, सचिन, सचिन’ के नारे लगाने को लेकर उत्सुक हैं। भारतीय टीम ने शुक्रवार को सीसीआई में कड़ा अभ्यास किया। सभी खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर वही कर रहे थे जो वो अपने जीवन भर करते आए थे।
एक जगह जब जमा हो तीनों…#SquadGoals pic.twitter.com/FX1QtZzeSd
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 6, 2020
भारत की विश्व कप-2011 जीत के हीरो युवराज सिंह ने कहा, ‘‘शरीर थका हुआ लेकिन हमारे पास जो बचा है हम उसके साथ पूरी कोशिश करेंगे। विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कई सदस्य यहां हैं। एक बार फिर मैदान पर उन्हीं सब लोगों के साथ वापसी कर अच्छा लग रहा है। मजा आएगा लेकिन साथ ही हम सीरियस क्रिकेट खेलने को लेकर भी तैयार हैं, क्योंकि यह एक अच्छे कारण के लिए होने जा रही है। सचिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
What is that one thing that makes you happy, instantly?
For me it’s watching @sachin_rt bat! Got lucky. Happened to be around when he was practising.
If he just bats in the nets once a month, I’m sure it’ll bring a smile to millions of faces 😁 pic.twitter.com/q4u8NAhgDl
— Saiyami Kher (@SaiyamiKher) March 5, 2020
हमारी गेंदबाजी अच्छी है लेकिन फिल्डिंग चिंता की बात है।’’ युवराज ने आगे कहा, ‘‘रोड सेफ्टी बहुत अहम संदेश है जो हम इस टूर्नामेंट के माध्यम से देना चाहते हैं। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह संदेश प्रत्येक इंसान के पास पहुंचेगा और लोग इस पर ध्यान देंगे, जिस पर वो अधिकतर ध्यान नहीं देते। हम आॅफिस, परिवार और बाकी चीजों के बारे में सोच रहे हैं।’’ पांच राष्ट्रों के इस टूर्नामेंट में लारा विंडीज टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
शुक्रवार को हालांकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर ने अभ्यास सत्र का नेतृत्व किया। हाल ही में आस्ट्रेलिया में बुश फायर चैरिटी मैच में खेलने वाले लारा ने ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की लेकिन वह फील्डिंग पर ध्यान दे रहे थे। शिवनारायण चंद्रपॉल ने लंबा बल्लेबाजी अभ्यास किया। हूपर भी इस बात पर राजी हुए कि उम्र निश्चित तौर पर असर दिखा रही है, लेकिन मैदान पर प्रतिस्पर्धा अच्छी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘जब आप क्रिकेट खेलते हो तो मजा आता है। शरीर अब काभी बूढ़ा हो चुका है, हालांकि प्रतिस्पर्धा बाहर निकल कर आएगी। यह अच्छ मैच होगा।’’