
महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हरा दिया। मेलबर्न में खेले गए मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले 3 विकेट पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच में टीम इंडिया के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 19 रन बनाए। यह हार का मुख्य कारण रहा है। शेफाली वर्मा 2, स्मृति मंधाना 11, तानिया भाटिया 2, जेमिमा रोड्रिग्ज 0 और हरमनप्रीत कौर ने 4 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शूट ने सबसे ज्यादा 4 और जेस जोनासन ने 3 विकेट लिए।
Meg Lanning has won the toss and elected to bat at a rapidly filling MCG!
Good decision? 🤔#T20WorldCup | #FILLTHEMCG pic.twitter.com/o1Vq88PEcs
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 8, 2020
स्मृति मंधाना 11 और जेमिमा रोड्रिग्ज शून्य पर पवेलियन लौट गईं। मंधाना सोफी मोलिनिक्स की गेंद पर निकोला कैरी के हाथों कैच आउट हुईं। वहीं, जेमिमा को जेस जोनासन की गेंद पर कैरी ने ही आउट किया। फाइनल खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। मेगन शूट की गेंद पर विकेटकीपर एलिसा हिली ने उनका कैच लिया।
दीप्ति ने 2 विकेट लिए
😍 @katyperry 😍#T20WorldCup | #FILLTHEMCG pic.twitter.com/tgc5DUPbZb
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 8, 2020
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 184 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हिली ने 75 और बेथ मूनी ने नाबाद 78 रन की पारी खेली। यह हिली के करियर का 12वां और मूनी का 9वां अर्धशतक है। दोनों के बीच टूर्नामेंट में दूसरी बार शतकीय (115 रन) साझेदारी हुई। भारत की दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 38 रन देखर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
हिली और मूनी के बीच दूसरी बार शतकीय साझेदारी
दीप्ति ने अपने आखिरी ओवर में 2 विकेट लिए। पहले कप्तान मेग लेनिंग (16) को शिखा पांडे के हाथों कैच कराया। इसके बाद एश्ले गार्डनर (2) को तानिया भाटिया ने स्टंप आउट किया। एलिसा हिली 39 गेंद पर 75 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। राधा यादव ने उन्हें कृष्णमूर्ति वेदा के हाथों कैच कराया। उन्होंने मूनी के साथ टूर्नामेंट में दूसरी बार 100 रन की साझेदारी की।
पहले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 14 रन लिए
शिखा के तीसरे और मैच के 11वें ओवर में हिली ने लगातार तीन छक्के लगाए। मैच का पहला ओवर लेकर आईं ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की पहली ही गेंद पर हिली ने चौका जड़ दिया था। ओवर की 5वीं गेंद पर शेफाली वर्मा ने हिली का कैच छोड़ दिया था। इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 3 चौके के साथ 14 रन लिए।
हरमनप्रीत की मां मैच देखने पहुंचीं
Let the fireworks begin 🎇🎵#T20WorldCup | #FILLTHEMCG pic.twitter.com/IzGjo9wkML
— ICC (@ICC) March 8, 2020
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का आज जन्मदिन है। वे 31 साल की हो गईं। उनकी मां इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं। टॉस के बाद और मैच से पहले सिंगर केटी पैरी ने स्टेडियम में शानदार इंग्लिश गानों से समा बांधा।
भारत अब तक खिताब नहीं जीता
अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। यह 7वां टूर्नामेंट है। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।
दोनों टीमें
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हिली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), जेस जोनासन, एश्ले गार्डनर, रशेल हेन्स, निकोला कैरी, सोफी मोलिनिक्स, जॉर्जिया वेरहैम, डेलिसा किमिंस और मेगन शूट।













