PSL 2020: जब कैच पकड़ने के लिए कीपर ने पकड़ी बैट्समैन की टांग , देखें- मजेदार VIDEO

नई दिल्ली: मैदान पर हंसी छुड़ाने वाले लम्हों से लेकर विवाद तक पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के पांचवें संस्करण में सब देखने को मिल रहा है। कुल मिलाकर फैंस का इसमें मनोरंजन नहीं हो पा रहा था। ताजा मामला पीएसएल में लाहौर कलंदर और कराची किंग्स के बीच रविवार रात हुए मुकाबले से जुड़ा है। इस मुकाबले का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

लाहौर कलंदर के बल्लेबाज बेन डंक को आउट करने के प्रयास में कराची किंग्स के विकेटकीपर चाडविक वॉल्टन ने बल्लेबाज की टांग ही पकड़ ली। यह लाहौर कलंदर की पारी के 10वें ओवर में हुआ जब जंक ने कैमरन डेलपोर्ट की गेंद को रिवर्स स्वीप करना चाहा। यह डेलपोर्ट के पहले ओवर की पांचवीं गेंद थी। गेंद बल्ले से लगकर बल्लेबाज से टकराई, इतने में विकेटकीपर वॉल्टन ने फुर्ती दिखाते हुए, कैच करने का प्रयास किया। उन्हें अंदाजा हुआ कि बल्लेबाज को पकड़े बिना वह ऐसा नहीं कर सकते।

इस विडियो को देखकर टि्वटरबाज अपनी हंसी रोक नहीं पाए। पाकिस्तान सुपर लीग के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर भी इसका विडियो साझा किया गया। इसके साथ कैप्शन दिया गया- ‘यारो यही दोस्ती है, किस्मत से जो मिली है।’ यह पाकिस्तान के मशूहर बैंड जुनून का गीत था। इस विडियो को देखते ही फैंस ने वॉल्टन के साथ मजाक करना शुरू कर दिया।

मैच की बात करें तो डंक एक बार फिर सोहेल अख्तर की कप्तानी वाली टीम के स्टार रहे। उनकी तेज पारी की मदद से लाहौर ने कराची की मजबूत टीम को 8 विकेट से हरा दिया। डंक ने 40 गेंद पर 99 रन बनाए। वहीं कराची की ओर से एलेक्स हेल्स ने 48 गेंद खेलकर 88 रनों की पारी खेली।

https://twitter.com/ICC_CricInfo/status/1236725289184636934

कलंदर की टीम पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान पर है। उसने तीन मैच जीते हैं और चार हारे हैं। मुल्तान सुल्तान ने अभी तक सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं। उन्होंने पांच मुकाबले जीते हैं और कुल 11 अंकों के साथ वह टॉप पर है। मुल्तान की टीम ने सिर्फ एक मचै हारा है।

खबरें और भी हैं...