पति की पिटाई से आजिज महिला ने दिव्यांग देवर और बच्चों सहित नदी में लगाई छलांग

रायबरेली । पति की पिटाई से आजिज एक महिला ने अपने दिव्यांग देवर और तीन बेटियों के साथ शुक्रवार को सई नदी में छलांग लगा दी। महिला को जीवित बाहर निकाल लिया गया है जबकि उसके दिव्यांग देवर और तीन बेटियों की डूबने से मौत हो गई। तीन शवों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक कि तलाश की जा रही है।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के महादेवन का पुरवा निवासी अमरनाथ की पत्नी रामकली शुक्रवार के अलसुबह गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के अघौरा गांव के सई नदी के किनारे पहुंची। उसके साथ उसका दिव्यांग देवर अमरदेव और तीन बेटियां भी थी। देखते देखते महिला ने सभी के साथ नदी में छलांग लगा दी। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और नदी में कूदकर डूब रहे लोगों को बचाने का प्रयास किया। जिसमें महिला को जीवित बचा लिया गया लेकिन महिला के देवर अमरदेव और उसकी तीनों बेटियां हिमांशी(6),देवांशी(4) व रोशनी(2) की डूबने से मौत हो गई। तीन शवों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि एक रोशनी के शव को खोज की जा रही है।

जीवित बची रामकली ने बताया कि देवर के साथ अवैध संबंधों के शक में उसका पति उसे आये दिन पीटता था जिससे आजिज आकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुरुबक्सगंज थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक