गोरखपुर । नगर विधायक एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा राधा मोहन दास अग्रवाल ने आज एक बयान जारी करके नागरिकों को आगाह किया कि कोरोना से बचने के लिए उन्हें अनावश्यक रूप से मास्क पहन कर घूमने की जरूरत नहीं है और महंगे एन-95 मास्क पर पैसा बर्बाद करने की आवश्यकता तो बिलकुल ही नहीं है।
नगर विधायक ने कहा कि वह यह देख रहे हैं कि बहुत से लोग डर और अज्ञानता के कारण अथवा मास्क की बिमारी रोकने की अत्यधिक क्षमता की गलत मार्केटिंग के कारण सावधानी वश मास्क पहन कर घूम रहे हैं। उनके ऐसा करने से ,जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं वे भयभीत हो रहे हैं और कंही वे एक गैर-जिम्मेदार गार्जियन न सिद्ध हो जायें ,इसलिए वे भी अनाप-शनाप खर्च करके एन-95 मास्क खरीदना चाह रहे हैं।
नगर विधायक ने कहा कि जो लोगों मास्क नहीं पहन रहे हैं वे सही कर रहे हैं,उन्हें किसी प्रकार के “इनफीरियारिटी-काम्प्लैक्स” अर्थात लघुता का अहसास करने की जरूरत नहीं है।
नगर विधायक ने कहा कि सामान्य नागरिकों को मास्क पहने की जरूरत है ही नहीं । सर्जिकल मास्क और विशेष रूप से एन-95 मास्क “सिर्फ उन्ही लोगों” द्वारा पहने जाने चाहिए जो वास्तव में कोरोना से पीड़ित हो या अस्पतालों में चिकित्सा या परा-चिकित्सा कर्मी हैं।