मोतिहारी । बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल बॉर्डर को 15 मार्च से पूरी तरह से बंद कर देने का फैसला लिया है। रविवार से कोई भी रक्सौल बॉर्डर के रास्ते न नेपाल जा पायेगा और ना ही नेपाल से भारत आ पायेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के कुल 20 बॉर्डर को सील कर देने का आदेश जारी किया है जिसमें रक्सौल बार्डर भी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक इस रविवार से रक्सौल बॉर्डर के रास्ते न कोई भारत में आ पायेगा ना ही कोई वहां से नेपाल जा पायेगा। हालांकि यह रोक सिर्फ यात्रियों के लिए ही है। रक्सौल बॉर्डर के रास्ते ही नेपाल को सामान भेजे जाते हैं, इसलिए मालवाहक वाहनों पर रोक नहीं लगायी गयी है। केन्द्र सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस के कारण लिया है। सरकार पहले ही हवाई मार्ग से आने वाले विदेशियों की एंट्री पर रोक लगा चुकी है। अब एहतियातन विदेशों को जोड़ने वाले सड़क मार्ग को भी सील किया जा रहा है।