
हसनगंज उन्नाव। नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित वार्षिक सातवां मोतियाबिंद नेत्र परीक्षण शिविर में 86 बुजुर्ग महिला पुरुषों को सांसद साक्षी महराज , पुरवा विधायक अनिल सिंह व सहित नवाबगंज ब्लाक प्रमुख अरूण कुमार सिंह के द्वारा चश्मे वितरण किये गये।नयी रोशनी मिलने की उम्मीद से बुजुर्गों ने आयोजकों की सराहना की।
तहसील हसनगंज क्षेत्र के भिखारी खेड़ा गाँव मे नव युग जनचेतना सेवा संस्थान के द्वारा मोतियाबिन्द के 86 बुजुर्ग महिला पुरुषों का सफल आपरेशन के बाद चश्मा विरतण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद हरि सच्चिदानंद साक्षी महाराज ने पहुँचकर बुजुर्ग महिला पुरुषों को चश्मा देकर नयी रोशनी के लिए शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सबसे बड़ा पुण्य का काम है जो गरीब लोगों की आँख का ऑपरेशन करवाकर सेवा कर रहे है वह सबसे बड़ा पुण्य का काम कर रहे है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दरिद्रता नारायण सेवा करने से भगवान जितना जल्दी खुश हो जाते हैं उतना लक्ष्मी को फूल चढ़ाने से नहीं खुश होते हो सकते हैं सेवा करने के लिए ही राजनीति में आया हूँ। भाजपा की सरकार में कश्मीर में लागू 370 धारा समाप्त कर राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण की घोषणा पूरी होने पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी की जमकर तारीफ की महराज ने कहा कि विरोधी कहते थे कि राम जन्म भूमि मन्दिर के तारीख कब बताएंगे देख लो विरोधी लोग तारीख भी बता दी गई व 370 धारा भी हट गई अब चार बीबी 40 बच्चे नही चलेंगे हम दो हमारे दो को लेकर जल्द ही नया कानून आने वाला है।
कार्यक्रम के आयोजक पुत्तन लाल पाल ने सभी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया। इस मौके पर पुरवा विधायक अनिल सिंह , राज कुमार पाल प्रताप गढ़ नवाबगंज ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार सिंह संस्था के राकेश लोधी , पुरवा से आये जनहितकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जय शंकर पांडेय, सत्य प्रकाश शुक्ला, राकेश पाल , विनोद , रघुराज मगन , मनोज पाल, कुलदीप , राजेन्द्र कुमार , हर्षित पाल , सहित ग्राम विकास अधिकारी जयवेन्द्र , धीरेंद्र रावत , शिल्पी सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।












