
हर माँ बाप ये ही चाहते है के वे अपने बच्चे को हँसते खेलते हुए ही देंखे ,पर अचानक से अगर आप को पता चले के आप का बच्चा जहा खेल रहा है वह उसकी जान को खतरा है तब आप की जान हलक तक आ जाती हैं |कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली बियांका के साथ |
सभी माँ बाप अपने बच्चो की बचपन की तस्वीरों को हमेशा के लिए कैद करने कहते होते है ताकि जब उनके बच्चे बड़े हो तब उन्हें दिखा सके |ऑस्ट्रेलिया में बियांका डिकिंसन की बच्ची घर के पीछे खेल रही थी तब उस दौरान बियांका अपनी बेटी की तस्वीरें ले रहे थी लेकिन अचानक उन्हें दिखा की उनकी बेटी जिस लकड़ी पर खड़ी है वहा पर कुछ हलचल हो रही है और वो लकड़ी हिल रही है |

लेकिन जब उन्होंने उस लकड़ी को गौर से देखा तब उन्हें दिखा की एक बहुत बड़ा सांप उनकी बेटी के पास रेंग रहा है, यह ऑस्ट्रेलिया में सबसे जहरीले साँपों में से एक ईस्टर्न ब्राउन स्नेक प्रजाति का सांप था. यह बच्ची के पैर के एकदम पास मौजूद था|

जैसे ही बियांका ने मौली की तरफ सांप को आते देखा तब उन्होंने अपनी बेटी को वहां से खींच लिया अगर बियांका थोड़ा बहुत भी लेट करती तो उन की बेटी का पैर उस खतरनाक सांप के निचे पद जाता और उस से उनकी बेटी की जान चली जाती |अगर सांप नहीं हिलता तो शायद मौली के पास मौजूद ख़तरे का बियंका को अहसास ही नहीं होता.|

बियंका ने बाद में यह फोटो अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर की. छोटी बच्ची को मौत के इतने करीब देख आप भी दांतों तले उँगलियां दबा लेंगे. |