प्यार भी बड़ी अजीब चीज हैं. ये कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो सकता हैं. कहते हैं जब एक व्यक्ति को दुसरे व्यक्ति से प्यार होता हैं तो वो उसका रंग, खूबसूरती, पैसा, उम्र इत्यादि चीजें नहीं देखता हैं. यहाँ तक कि कुछ मामलो में तो लोग सामने वाले का जेंडर भी नहीं देखते हैं. आप लोगो ने कई ऐसे मामले देखे या सुने होंगे जिसमे एक व्यक्ति को अपने ही जेंडर के व्यक्ति से प्यार हो जाता हैं. उदाहरण के लिए एक लड़की दूसरी लड़की से दिल लगा बैठती हैं और फिर उसके साथ ही अपना पूरा जीवन गुजारना चाहती हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने भी सेक्शन 377 हटा दिया हैं. पहले इस सेक्शन के तहत किसी भी दो सेम जेंडर के लोगो का प्यार करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता था लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे कानूनी मान्यता दे दी हैं. ऐसे में कई लोग अब खुल के सामने आ रहे हैं और अपने इस रिलेशनशिप के बारे में दूसरों को बता रहे हैं. हालाँकि समाज में अभी भी कई ऐसे लोग हैं जो सेम जेंडर वाले लव को अपना नहीं पाते हैं. ऐसे में कई लोगो के मन में यह सवाल भी आता हैं कि आखिर वो क्या वजह होगी जो एक लड़की किसी लड़के को छोड़ लड़की से दिल लगा बैठती हैं. आज हम कुछ उन्ही वजहों पर रौशनी डालने वाले हैं.
स्ट्रांग बांड: एक बात तो आप ने भी नोटिस की होगी की दो लड़कियां दो लड़कों की तुलना में आपस में ज्यादा अच्छी दोस्त होती हैं. ये दोनों आपस में कुछ ज्यादा ही साथ रहती हैं और एक दुसरे के साथ अपनी सभी बातें और चीजें शेयर करती हैं. दो लड़कियों की आपस में केमेस्ट्री काफी अच्छी होती हैं. इनके विचार और सोच भी आपस में मेल खाते हैं. ऐसे में कई बार कुछ लड़कियां इस दोस्त को नेक्स्ट लेवल पर ले जाती हैं. इन्हें अपने फिमेल फ्रेंड के साथ इतना घुल मिल जाने के बाद उनसे प्यार हो जाता हैं. फिर ये प्यार इतना परवान चढ़ जाता हैं कि ये सिर्फ और सिर्फ उसी फिमेल फ्रेंड के साथ जिन्दगी गुजरना चाहती हैं.
मर्दों से नफरत: कई बार लड़कियों की जिंदगी में कई ऐसे हादसे हो जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें मर्द जात से ही नफरत हो जाती हैं. या तो उन्हें किसी लड़के से प्यार में धोखा मिला होता हैं या फिर उनके जीवन में आए कई लड़को ने उन पर कई अत्याचार किए होते हैं. ऐसे में उनका मर्द जात से भरोसा उठ जाता हैं और वो किसी महिला से ही दिल लगा लेना सही समझती हैं.
लड़कों के प्रति फीलिंग्स ना होना: कुछ लड़कियों को बचपन से ही लड़को में रूचि नहीं होती हैं. अन्य लड़कियों कि तुलना में इन्हें लड़को को देख कुछ नहीं होता हैं. इन्हें लड़को में कोई भी आकर्षण नहीं दिखता हैं. कुछ लड़कियां तो ऐसी भी होती हैं जिन्हें लड़कियों का बॉडी शेप लड़को की तुलना में ज्यादा पसंद आता हैं. उन्हें लड़कियों के साथ समय बिताना ही पसंद होता हैं. ऐसे में धीरे धीरे वो लड़कियों से ही प्रेम करने लगती हैं और लड़को को पूरी तरह नज़रंदाज़ कर देती हैं.