इस मछली में होता है इतना खतरनाक जहर, एक बूंद तबाह कर सकता है पूरा शहर !

दुनिया में कई सारे जीव-जंतु पाए जाते हैं. इनमें से कई इतने ज्यादा जहरीले होते हैं की वह आपकी जान भी ले सकते हैं. ऐसे ही एक जहरीले जीव के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे छूने मात्र से ही मौत हो जाती है. पानी में रहने वाले इस जीव याने मछली का नाम है स्टोन फिश, पत्थर की तरह दिखने वाली इस मछली को छूते ही आपकी मौत हो सकती है. इसलिए समुद्र के किनारे चेतावनी लिखी होती है कि अगर आपको ऐसा जीव दिखाई देता है तो तुरंत भागकर अपनी जान बचाए.

स्टोन फिश दुनिया में मकर रेखा के आसपास के समुद्र में पाई जाती है. इस मछली की बनावट पत्थरों की जैसी होती है जिस कारण लोग इसे नहीं पहचान पाते और इसका शिकार हो जाते हैं. इस मछली पर अगर आप अपना पैर रखते हो, तो ये अपने ऊपर पड़ने वाले वजन की मात्रा में न्यूरोटोक्सिन जहर निकालती है. अगर इस मछली के जहर से आप का कोई अंग प्रभावित हो गया है तो जान बचाने के लिए तत्काल उसे काट दे.

ये मछली दुनिया की बाकी मछलियों से काफी अलग होती है, लेकिन इन सबसे ये काफी खतरनाक होती है. इस मछली के जहर छोड़ने की स्पीड काफी ज्यादा होती है. इसको छूते ही ये 0.5 सेकंड में अपना जहर छोड़ देती है.

जहर की घातकता की अगर बात करें तो इसका एक बूंद जहर एक शहर को तबाह करने के लिए काफी है यानि कि अगर एक बूंद जहर किसी शहर के पानी में घोल दिया जाए तो उस शहर के हर इंसान की मौत हो सकती है.

खबरें और भी हैं...