स्वास्थ्य विभाग ने गठित की 11 टीमे। यह टीमें तहसील के सभी थाना क्षेत्रो में संदिग्ध मरीजो की करेंगी तलाश।
अन्य जनपदो एंव प्रदेशो से लोग अपने घर लौटे ग्रामीणो की हो रही जांच।
मोतीपुर/बहराइच- देश में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है इसी क्रम में मिहींपुरवा तहसील में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस संदिग्धो की तलाश हेतु काफी सक्रिय भूमिका में आ गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से तहसील क्षेत्र में 11 टीमें गठित की गयी है। वरिष्ठ चिकित्सक डा. आर एन वर्मा की अगुआई में यह सभी 11 टीमें तहसील क्षेत्र के तीनो थाना सुजौली, मुर्तिहा एंव मोतीपुर थाना क्षेत्रों में जा जा कर अन्य जनपदो एंव प्रदेशो से हाल ही में अपने गांव वापस लौटे ग्रामीणो को चिह्नित करेगी तथा चिकित्सको की देख रेख में उन सभी व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण की। जांच करेंगी।
सीएचसी मिहींपुरवा के अधीक्षक डा. अार. एन. वर्मा ने कहा कि मिहीपुरवा में 11 टीमें जाच हेतु गठित की गयी है प्रत्येक टीम में पांच सदस्य है जो कोरोना से सम्बंधित लक्षणो की जाच कर रहे है। बुधवार को 512 और गुरुवार को 316 ग्रामीणो की जांच हुई। डा. वर्मा ने बताया कि हमारे तहसील क्षेत्र में अबतक कोरोना का एक भी मरीज नही मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव गांव जा कर लोगो को जागरूक भी कर रही है । तहसील क्षेत्र में जुटी स्वास्थ्य टीमो के चिकित्सको ने जनता से अपील करते हुये कहा कि प्रधान मंत्री जी ने देश की जनता से 21 दिन का पूरे देश को लाक डाउन करने अौर लोगो घरों से बाहर न निकलने को कहा है इसलिये हम सबको मिलकर सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग करे तथा अपने घर पर ही रहे अौर प्रधानमंत्री जी की अपील को सफल बनाये।