महिलाओं के साथ भूलकर भी ना करे ये काम, बन जाएंगे महापाप के भागीदार

इंसान का दिल चंचल स्वभाव का होता हैं. खासकर कि जब प्रेम या वासना की बात आती हैं तो वो कहीं भी फिसल जाता हैं. इस मामले में पुरुष सबसे अधिक बदनाम रहते हैं. वे कई बार ऐसी महिलाओं के साथ संबंध स्थापित कर लेते हैं जिसे शास्त्रों में पापा की श्रेणी में रखा गया हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि आपको किन किन महिलाओं से भूलकर भी समबन्ध नहीं बनाने चाहिए.

1. ब्रह्मचर्य स्त्री:

जो महिला पूर्ण रूप से ब्रह्मचर्य का पालन कर रही हो उसके साथ कभी भी पुरुषों को संबंध नहीं बनाना चाहिए. ऐसी स्त्रियाँ पूर्ण रूप से भगवान की भक्ति और कठोर तपस्या में लीन होती हैं. ऐसे में जब कोई पुरुष इन स्त्रियों को अपने प्रेम जाल में फसा कर इनका ध्यान भंग करता हैं और इन्हें राह से भटकाता हैं तो वो घोर पाप का भागीदार बनता हैं. इसलिए इस तरह की स्त्रियों से कभी दिल लगाने की गलती ना करे.

2. दोस्त की पत्नी:

कुछ लोग इतने कमीने होते हैं कि अपने ही दोस्त की बीवी पर बुरी नज़र रखने लगते हैं. ऐसी स्थिति में यदि आप ने दोस्त की पत्नी के साथ प्रेम संबंध बना लिए तो आप से बड़ा नीच और पापी इंसान इस दुनियां में नहीं होगा. शास्त्रों के अनुसार ऐसे व्यक्ति को इसी जीवनकाल में उसके इन बुरे कर्मो की सजा मिल जाती हैं. इसलिए अपने दोस्त की पत्नी को कभी भी बुरी नज़र से ना देखे.

3. दुश्मन की पत्नी:

कई बार देखा जाता हैं कि लोग बदला लेने की चाह में दुश्मन की पत्नी पर दौरे डालना शुरू कर देते हैं. लेकिन शास्त्रों के अनुसार दुश्मन की पत्नी से किसी भी तरह का संपर्क रखना या उससे शारीरिक संबंध स्थापित करना पाप की श्रेणी में आता हैं. ऐसी स्त्रियाँ आपके सुखी जीवन के लिए अशुभ होती हैं और इसका बड़ा नुकसान आपको निकट भविष्य में उठाना पड़ सकता हैं. इसलिए अपने दुश्मन की पत्नी पर कभी बुरी नज़र ना डाले.

4. शिष्य की पत्नी:

अपने शिष्य या ओहदे में अपने से नीचले व्यक्ति की पत्नी के साथ कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए. शास्त्रों में दर्शाए गए कई पापो में से इस पाप का भी उल्लेख किया गया हैं. इसलिए हमारी आपको सलाह होगी कि आप अपने से निचले दर्जे के व्यक्ति की पत्नी का गलत फायदा उठाने की कोशिश ना करे.

5. खुद के परिवार की स्त्री:

शास्त्रों में अपने ही परिवार की स्त्री के साथ संबंध बनाने को घोर पाप के रूप में देखा गया हैं. अपने परिवार के लोगो से खून का रिश्ता होता हैं. इसलिए परिवार की किसी भी स्त्री को कभी गलत नज़र से देखना या उसके साथ समबन्ध बनाना सरासर गलत हैं.

6. विधवा स्त्री:

शास्त्र कहता हैं कि आपको कभी भी किसी विधवा स्त्री के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए. इस विधवा स्त्री की मजबूरी का फायदा उठा के उसके साथ गलत काम करना घनघोर पाप माना जाता हैं. हालाँकि यदि आप इस विधवा स्त्री से शादी कर लेते हैं तो आप इसके साथ संबंध बना सकते हैं.

7. अविवाहित स्त्री:

किसी भी पुरुष को अविवाहित स्त्री के साथ संबंध नहीं बनाना चाहिए. यदि आप गलती से संबंध बना भी लेते हैं तो आप ऐसी स्थिति में सिर्फ उसी स्त्री से शादी रचानी चाहिए. तभी आप इस पाप से मुक्त हो सकते हैं.

खबरें और भी हैं...