सोशल मीडिया पर वायरल हुई खाना खाते पुलिसकर्मी की तस्वीर, लोग कर रहे हैं सैल्यूट!

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक ‘पुलिसकर्मी’ की फोटो काफी तवायरल हो रही है। फोटो में पुलिसकर्मी जमीन पर बैठकर अकेले खाना खाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस फोटो ने हर किसी के दिल को छू लिया और नतीजतन इसे इंटरनेट के जरिए जमकर शेयर किया गया।

कोरोना वायरस को हराने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। ऐसे में डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं। फिलहाल इस फोटो के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन कुछ लोगों का दावा है कि यह तस्वीर लॉकडाउन के दौरान की है।

इस तस्वीर को 30 मार्च के दिन Gauravv K Chawla ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। उन्होंने फोटो के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘उन सभी पुलिसकर्मियों को सलाम जो फ्रंट लाइन में खड़े हैं! इस तस्वीर को सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने भी री-ट्वीट किया है।

अथिया शेट्टी ( Athiya Shetty ) ने फोटो री-ट्वीट करते हुए लिखा हैं, ‘खूब आभार और सम्मान, यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है। इस तस्वीर ( Photo ) को 13 हजार से ज्यादा लाइक्स ( Likes ) और 3 हजार से ज्यादा री-ट्वीट ( Re-tweet ) मिल चुके हैं।