
सचिन त्रिपाठी
अश्लील हरकतें करते धरे गए चार युवक
* स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के साथ करते थे अभद्रता
* चमनगंज थाना क्षेत्र का मामला
कानपुर । जहाँ एक तरफ पूरा देश में कोरोना महामारी के इस संकट में सभी लोग अपने अपने तरह से समाज सेवा करने में लगे हुए है । वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो उनके काम मे अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं । डॉक्टर,पुलिस, सफाई कर्मी, रोडो पर रह कर इस महामारी की लड़ाई में आम शहर वासियों से पहले सीना ताने खड़े हैं ।
ताजा मामला चमनगंज थाना क्षेत्र का है जहाँ आज स्वास्थय विभाग की टीमें क्षेत्र में सर्वे कर रहीं थीं । तभी चार युवक स्टाफ नर्सों के साथ छेड़खानी,अश्लील हरकतें करने के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हुए गाली गलौज करने लगे ।
इतना ही नहीं, जब नर्सों ने इसका विरोध किया तो चारों आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपितों ने कहा कि चमनगंज से बाहर नहीं निकलने देंगे। यहीं हत्या कर देंगे। इससे सहमी नर्सों ने अपने अधिकारियों और चमनगंज पुलिस को जानकारी दी
स्टाफ नर्सों ने जैसे ही इस कि शिकायत थाना चमनगंज प्रभारी से की ।तत्काल ब्रज मोहन पाल ने चौकी इंचार्ज दलेल पुरवा प्रमोद कुमार राव चौकी प्रभारी हलीम कॉलेज को युवकों को पकड़ने को कहा । दोनों ने घटना स्थल पर जा कर चार युवक कलीम पुत्र जलील अहमद ,अमजद अंसारी पुत्र जलील अंसारी, बजी अहमद अंसारी पुत्र रफीक अहमद, सलीम पुत्र जलील अहमद सभी निवासी चमनगंज को गिरफ्तार कर के मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
शहर में मास्क लगाने के जिलाधिकारी के आदेश को भी ये युवक माखोल बनाते नज़र आये । सूत्रों की माने तो ये चारों जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है जब से क्षेत्र में बेज़ा हरकते कर रहे थे । इस वक़्त जब मसाला प्रतिबंधित है ये लोग खुले आम क्षेत्र में बेच रहे थे । अफसोस कि बात तो ये है कि ये पुलिस इन चारों को थाने ले कर पहुच भी नही पाई थी उस पहले सिफारिशे पहुचने लगी थीं ।