
कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में मजदूरी का काम करने वाला वाल्दीर आज जाना-माना बॉडी बिल्डर बन गया है। हालांकि ये इतना आसान भी न था। जिम में खूब पसीना बहाने के बाद भी अपनी बॉडी को लेकर सही परिणाम नहीं मिला तो उसने एक ऐसा कदम उठाया जो वाकई में जानलेवा था। अब लोग उसे हीमैन और द मॉनस्टर कहकर पुकारते हैं।
वो बचपन में नशे के आदी थे जिसके कारण उनका वजन कम हो गया था, जिसके कारण लोग उन्हें चिढ़ाते थे। इसलिए उन्होंने बॉडी बिल्डर बनने का फैसला किया।इस हीमैन ने आखिरकार जानलेवा तेलों के इंजेक्शन के जरिए अपनी बॉडी बनाई और पिछले 5 साल से यही कर रहा है।
शरीर में तेल के इंजेक्शन लगाने लगा, जिससे उसके शरीर का वजन बढऩे लगा और मांसपेशियां भी बढऩे लगीं। विशेषज्ञों के अनुसार इन तेल के इंजेक्शन्स से शरीर में जहर फैलता है और मौत भी हो सकती है।
वे खुद भी कहते हैं कि ‘डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें ये छोड़ देना चाहिए, पर उन्हें ये लेना पसन्द है और वो इसे लेते रहेंगे।’















