पुलिस पर पथराव करने वाले कोरोना पॉजीटिव, दो थानों में मचा हड़कंप

-चार पुलिसकर्मियों सहित पांच होम क्वॉरेंटाइन ,एडीजी ने किया प्रभावित थानों का निरीक्षण

मेरठ । दो दिन पहले जली कोठी क्षेत्र में जमातियों को लेने पहुंची पुलिस टीम पर हुए पथराव के दौरान हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में दो थानों को सेनेटाइज कराने के बाद इस व्यक्ति के संपर्क में आए चार पुलिसकर्मियों सहित एक सफाईकर्मी को उनके घरों में होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। मंगलवार को एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रभावित थानों के निरीक्षण करने के बाद बताया कि आने वाले समय में लॉकडाउन का और सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसी के साथ मनमानी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जली कोठी से पकड़े गए कुछ जमातियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद दो दिन पहले कोरोना वारियर्स की टीम जली कोठी क्षेत्र में छिपे बैठे अन्य व्यक्तियों को पकड़ने पहुंची थी। इस दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस की टीम पर पथराव किया गया था जिसके बाद पुलिस ने एक मस्जिद के मौलाना सहित आठ व्यक्तियों को हिरासत में लिया था। इन्हीं व्यक्तियों की जांच कराने के बाद इनमें से पूर्व फैय्याज निवासी एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। दरअसल जली कोठी निवासी इस व्यक्ति को देहली गेट और सदर बाजार थाने की हवालात में भी रखा गया था। आनन-फानन में सोमवार की रात ही इन दोनों थानों को सेनेटाइज कराते हुए कोरोना पेशेंट आरोपित के संपर्क में आए दो दरोगा, दो कांस्टेबल और एक सफाईकर्मी को उनके ही घरों में होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया।

एडीजी कुमार ने इन दोनों थानों के निरीक्षण किया और बताया कि भविष्य में ऐसी किसी स्थिति से निपटने के लिए जोन के सभी थानों को पीपीई किट्स से लैस किया जा रहा है। आगे से किसी भी कोरोना प्रभावित क्षेत्र में जाने से पहले पुलिसकर्मी यह किट पहनेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 मई तक बढ़ाई गई लॉकडाउन की सीमा का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। एडीजी ने बताया कि इस दौरान आईजी से लेकर जोन के सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ भ्रमण करेंगे। लॉकडाउन तोड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि अगला एक सप्ताह कोरोना को लेकर सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। लिहाजा इस दौरान सभी नागरिक अपने घरों में ही बने रहें, यह काफी जरूरी है।

खबरें और भी हैं...