
शकील अंसारी
नानपारा/बहराइच l नगर के कुछ समाजसेवियों ने कम्युनिटी किचन तैयार कर लगातार 16 दिनों से कोरोना महामारी से प्रभावित गरीब असहाय लोगों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिदिन 300 से 400 लंच पैकेट तैयार कर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है । लंच पैकेट के साथ अमूल मट्ठा, जूस ,पानी,भी पहुंचाने का अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है साथ ही इस मुहिम से जुड़े लोग ही कम्युनिटी किचन में बनने वाले खाने को जरूरतमंदों के घरों तक स्वयं पहुंचाया रहे है ।
जिससे सोशल डिस्टेंसिग बरकरार रहे इन युवाओं द्वारा विभिन्न गांव में गरीब असहाय परिवारों को खाद्यान्न पैकेट पहुंचाया जा रहा है। इस किचन में लगने वाले खाद्यान्न का खर्च आपसी सहयोग से किया जा रहा है समाजसेवियों का मानना है कोई गरीब इस कोरोना महामारी के चलते भूखा ना रहे मालूम हो कि समाजसेवी सत्य प्रकाश गुप्ता, आनंद पोद्दार, प्रतीक अग्रवाल ,व सर्वेश टेकडीवाल की ओर से नानपारा नगर के स्टेशन रोड स्थित जुबली गंज मोहल्ले में प्रतीक अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है । कम्युनिटी किचन का औचक निरीक्षक उपजिलाधिकारी राम असारे वर्मा ,नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा द्वारा निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के कम्युनिटी किचन ऐप मे इस किचन को डाउनलोड कर भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की है l















