रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी पर जानलेवा हमला, 2 गिरफ्तार-देखे VIDEO

Preview(opens in a new tab)

मुंबई । एक निजी टीवी चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी पर बुधवार की देर रात हमला करने का प्रयास किया गया। इस घटना में दो लोगों को नाम जोशी मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपित कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। मामले की जांच जारी है।


अर्नब गोस्वामी ने कहा कि वह अपनी पत्नी सामिया गोस्वामी के साथ देर रात घर लौट रहे थे। अचानक दो लोग मोटर साइकिल से उनकी कार के समांतर गाड़ी चलाने लगे। इसके बाद दोनों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया। इसके बाद उनके सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल दोनों को पकड़ा और नाम जोशी पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया। उनकी शिकायत के बाद पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
अर्नब गोस्वामी ने कहा कि इस हमले के लिए सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।

खबरें और भी हैं...