इस HOT सीन के लिए एक्ट्रेस ने Google पर किया था सर्च, कैसे इस्तेमाल करते हैं VIBRATOR

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है.  नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज में कियारा आडवाणी के वाइब्रेटर सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंची कियारा ने इस सीन को शूट करने का खुलासा किया.

चैट शो के दौरान जब कियारा से क्लाइमैक्स सीन को अच्छी से शूट करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि करण जौहर ने इस सीन को करने के तरीके दिखाए. वो चाहते थे कि मैं इस सीन को बेझिझक करूं. उन्होंने बताया कि वाइब्रेटर सीन का बेहद छोटा हिस्सा दिखाया जाएगा.

कियारा ने खुलासा करते हुए बताया कि करण नहीं चाहते थे कि मैं इस सीन पर हसूं. इस सीन को करने से पहले मैं काफी नर्वस थी. उन्होंने बताया कि इस सीन को करने के लिए मैंने गूगल पर सर्च किया कि इस सीन को करते कैसे हैं. मैंने ‘द अगली ट्रूथ’ जैसी फिल्मों के कुछ सीन्स देखे, ये जानने के लिए कि ये है क्या.’

बता दें कि वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज में कियारा ने विक्की कौशल की पत्नी का किरदार निभाया था. कियारा को हम लोगों ने कबीर सिंह फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट भी देखा है.

खबरें और भी हैं...