
सोशल मीडिया पर एक सच्ची मोहब्बत की कहानी खूब वायरल हुई जिसमें एक लड़की ने अपने प्यार को पाने के लिए पिता की करीब 300 मिलयन डॉलर (करीब 21अरब रुपए) की संपत्ति को ठुकरा दिया। दरअसल एंजेलिन फ्रांसिस नाम की लड़की मलेशिया के अमीर कारोबारी ख़ू के पेंग की बेटी है।
एंजेलिन के पिता की ब्रिटिश लाइफस्टाइल एंड डिजाइन ब्रांड लॉरा ऐशले और लग्जरी होटलों कॉप्र्स ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी है। 2008 में एंजेलिन को गरीब लड़के जेदीदाह से प्यार हो गया। एंजेलिन ने ये बात जब अपने पिता को बताई तो उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया। पिता के ना मानने के बाद मेरे पास दो ही रास्ते थे या तो वो अपने प्यार को छोड़ या फिर अरबों की दौलत। आखिरकार मैंने पिता की 21 अरब रुपयों की संपत्ति को ठोकर मार दी।
फिलहाल दोनों शादी करके लंदन में एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। वो बताती हैं कि उन्हें बचपन से फैमिली बिजनेस में काम करने की ख्वाहिश थी और उसे आगे बढ़ाना चाहती थी। पिता की वजह से उनका यह सपना अधूरा रह गया। उन्हें आज भी लगता है कि एक दिन उनके पिता मान जाएंगे और सबकुछ पहले की तरह हो जाएगा।
एंजेलिन के इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कई तरह की प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने उसके फैसले का समर्थन किया तो कई ने उसकी आलोचना भी की। हालांकि ज्यादातर लोगों ने उनके इस फैसले की तारीफ भी की।













