
हर इन्सान अपने जीवन में सुखी रहना चाहता है और इसके लिए कई तरह की कोशिश भी करता है. किसी भी इन्सान के जीवन में 3 सबसे प्रभावी घटनाए होती है जो कि अधिकतर उसके जीवन का सार होती है. पहला उसका जन्म कहा और कैसे होता है और दूसरा उसकी शादी कंहा और किससे होती है इसके बाद तीसरी उसकी मौत कहां और कैसे होती है. इन घटनाओं में दो पर तो किसी का कोई वश ही नहीं होता है लेकिन इन्सान अपनी शादी के फैसले को खुद लेता है. वैसे भी ये माना जाता है कि शादी के बाद ही असली जीवन शुरू होता है.
आज हम आप को एक ऐसी कहानी बताने जा रहे है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा की एसा हो सकता है. दरअसल हुआ कुछ यूँ की एक गरीब गहर में रहने वाली लड़की पर एक बिजनेसमैन का दिल आ गया, उसके बाद जो हुआ ाप को जरुर जानना चाहिए.
यह घटना इंदौर की है जहाँ जावरा के पठान टोली में एक झोपड़ी में पली-बढ़ी लड़की से एक करोड़पति बिजनेसमैन ने शादी की. जिस लड़की की हम बात कर रहे है उसका नाम शाहिस्ता है और लड़के का नाम आसिफ है.
हेलीकाप्टर में आया दूल्हा
इस शादी में दूल्हा हेलीकाप्टर से आया था और शाहिस्ता के माता-पिता इस रिश्ते से बेहद खुश हैं. छोटे से गाँव में रहने वाली शाहिस्ता ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उससे निकाह करने कोई हेलीकाप्टर में सवार होकर आएगा.
दरअसल, शाहिस्ता की मां आसिफ बी 3 साल पहले मुगलपुरा में अपनी बहन से मिलने गई थी. वहां पड़ोस में रहने वाली रेहाना बी (अब नानी सास) ने शाहिस्ता को पहली नजर में पसंद कर लिया था और कहा था कि इतनी सुशील, सुंदर लडकी उन्हें पहले क्यूँ नहीं दिखी. लेकिन शाहिस्ता की मां को अमीर-गरीब का फर्क देखकर ऐसा लगा कि ये रिश्ता मुमकिन नहीं हो पाएगा. मगर शाहिस्ता की किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. इस तरह शाहिस्ता की आसिफ के साथ शादी तक बात पहुंची. दोनों की शादी हुई.