जुड़वा बच्चों का हुआ जन्म, मां एक लेकिन पिता अलग-अलग, जानिए कैसे हुआ ये संभव ?

यूँ तो इस दुनिया में आये दिन बहुत से जुड़वा बच्चे पैदा होते है और जुड़वा बच्चो का पैदा होना कोई बड़ी बात भी नहीं है. मगर जो खबर आज हम आपको बताने वाले है, उसके बारे में जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे. बता दे कि इस खबर के अनुसार एक महिला ने जुड़वा बच्चो को जन्म दिया है. अब आप कहेगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है. अब हम आपको बता दे कि महिला ने जिन जुड़वा बच्चो को जन्म दिया है, उनके बाप अलग अलग है. जी हां ये खबर वियतनाम से सामने आयी है और इस खबर से हर कोई हैरान है. बता दे कि दोनों बच्चो के जन्म का समय भी एक है, लेकिन पिता अलग अलग है. यक़ीनन इस खबर को सुन कर आप भी हैरान रह गए होंगे.

वही सबसे खास बात ये है कि ऐसे बहुत ही कम किस्से दुनिया में देखने को मिलते है. इसके इलावा जब महिला ने इन दोनों बच्चो को जन्म दिया तब इनमे काफी अंतर भी था. जी हां जैसे कि उनका रंग रूप एकदम अलग था. ऐसे में बच्चो के पिता को शक हुआ और अपने शक को दूर करने के लिए उसने डीएनए टेस्ट करवाया. बता दे कि डीएनए टेस्ट करने के बाद ये साफ़ हो गया कि वो इनमे से केवल एक ही बच्चे का बाप है, यानि दूसरा बच्चा उसका नहीं है. वही डॉक्टर भी इसे केवल एक संयोग ही मान रहे है कि एक महिला द्वारा दो अलग अलग लोगो के साथ बनाये गए शारीरिक संबंध से एक ही समय पर दो बच्चे पैदा हुए. यानि ये दोनों बच्चे अलग अलग लोगो के शुक्राणुओं से बने है. इसलिए इनमे इतना ज्यादा अंतर है.

वही वियतनाम जेनेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष लिं डिंह लुओंग का कहना है कि ये केस एकदम अलग है. वैसे भी इस केस की रिपोर्ट काफी हैरान कर देने वाली है. इसके साथ ही उनका कहना है कि ये केवल वियतनाम ही नहीं बल्कि दुनिया के कई चुनिंदा मामलो में से एक है. वैसे इस केस के बारे में जान कर हर कोई यही सोच रहा है कि ये कैसे मुमकिन हो सकता है. अब इसके बारे में हम तो यही कह सकते है कि आज कल कुछ भी हो सकता है क्यूकि जब समय इतना बदल चुका है, तो कुदरत के नियम बदलने में कितना समय लगता है.

बरहलाल हम तो यही कहेगे कि जिस महिला ने इन जुड़वा बच्चो को जन्म दिया है, भगवान् उसे शक्ति और सद्बुद्धि दे.