
हमारा देश अभी कोरोना संकट से जंग कर है। देश में इसे अनेक लोग है जो कोरोना वारियर कहे जा रहे है जैसे पुलिस डॉक्टर नर्स और मेडिकल स्टाफ। ऐसे ही कुछ और लोग है जिन्हे अगर कोरोना वारियर कह दें, तो सही होगा। ऐसा ही क केस ट्व्टर पर देखने को मिला है। कोरोना महामारी संक्रमण के कहर को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) जारी है।
इस COVID-19 वायरस से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का आह्वान किया जा रहा है। बहुत से लोग सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के लिए बहुत ही क्रिएटिव तरीके अपना रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक ई-रिक्शा वाले ने अपने रिक्शा को कुछ इस प्रकार से क्रिएटिव डिजाइन किया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियम खुद ही फॉलो हो जाने हैं। रिक्शे की डिजाइन देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ई-रिक्शा चालक को जॉब का ऑफर दिया है।
इ-रिक्शा का वीडियो आनंद महिंद्रा ने सांझा किया
इस इ-रिक्शा का वीडियो आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सांझा किया है। इस रिक्शा को ऐसे क्रिएटिव तरीके से डिजाइन किया गया है कि कोई भी सवारी एक दूसरे को छू नहीं हो सकेगी और सोशल डिस्टेंसिंग खुद ही फॉलो हो जाएगी। रिक्शा में चालक के अलावा 4 सवारी अच्छे से बैठ सकती हैं।
सवारी के बैठने के लिए अलग पार्ट बनाया
इस इ-रिक्शा में हर सवारी के बैठने के लिए अलग पार्ट बनाया गया है। जिससे कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरी तरह से फॉलो किया गया है। आनंद महिंद्रा को रिक्शा चालक का यह क्रिएटिव तरीका बहुत पंसद आया है। अब आनंद महिंद्रा ने इस रिक्शावाले को जॉब का ऑफर दिया है। यह वीडियो कहां का है फिलहाल ये तो पता नहीं लग सका है। लेकिन वीडियो भारत में ही कही का है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने कहा, ‘हमारे देश के लोगों की तेजी से नया खोजने की और नई परिस्थितियों में ढल जाने की क्षमता देख मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं।’ आपको बता दे की आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते है और समय समय पर लोगों की मदत करते रहते हैं।
आनंद महिंद्रा ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर से इस रिक्शा चालक को रिसर्च एंड डिवेलपमेंट टीम में बतौर एडवाइजर नियुक्त करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा की हमारे देश के लोगों की तेजी से नया खोजने की और नई परिस्थितियों के अनुरूप काम रने क्रिएटिव सोच देखकर मैं हैरान हो जाता हूं।