सुंदर दिखने को नाक पर छुरी चलवाईं ये एक्ट्रेस, चौथी का नाम तो कर देगा आपको भी दंग

बॉलीवुड ऐसी जगह है जहाँ पर खूबसूरती की मांग होती ही होती है चाहे आप कितना ही कह ले कि ब्यूटी की जरूरत नही है लेकिन ब्यूटी की जरूरत तो रहती ही रहती है और आज हम आपको बताने वाले है नाक की सर्जरी से जुडी कुछ अभिनेत्रीयो के बारे में जिनके बारे में कहा जाता रहा है कि वो खूबसूरत तो थी लेकिन और ज्यादा सुन्दर होने के लिए उन्होंने अपने नाक की सर्जरी तक करवा डाली तो चलिए फिर आपको उन अभिनेत्रियों से मिलवाते है जो नाक की सर्जरी करवाकर के इतनी ज्यादा खूबसूरत बनी है.

श्रुति हसन 

श्रुति हसन ने अपने करियर की शरूआत साउथ की फिल्मो से की थी और फिर वो बॉलीवुड में भी नजर आने लगी. बात करे अगर श्रुति की तो श्रुति हसन ने नाक की सर्जरी करवाकर के अपने नाक को इतना खूबसूरत बनाया है.

शिल्पा शेट्टी 

शिल्पा शेट्टी का नाम तो आपने पहले से ही खूब सुन रखा होगा जो अपनी फिटनेस के लिए लडकियों के बीच में रोल मॉडल बन चुकी है लेकिन आपको ये मालूम नही होगा कि शिल्पा शेट्टी अपने आप में बहुत ही बड़ा नाम है पर उन्होंने अपने नाक की सर्जरी करवाई है और उसके बाद उनकी नाक ज्यादा सुन्दर हो गयी है.

जाह्नवी कपूर 

जाह्नवी कपूर की बात अगर करे तो वो धड़क फिल्म के जरिये बॉलीवुड फिल्मो में आयी है. बहुत कम लोग जानते है कि जाह्नवी की नाक पहले चौड़ी सी थी पर बाद मे उन्होंने कोस्मेटिक सर्जरी करवाई और अब उन्होंने अपनी नाक खूबसूरत करवा ली है.

कैटरीना कैफ 

कैटरीना कैफ को भी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है पर ये बात आपको मालूम नही होगी कि कैटरीना कैफ ने भी अपने नाक की सर्जरी करवाई है. हालांकि इस बात को काफी लंबा वक्त बीत चुका है और उसके बाद से तो कैटरीना काफी ज्यादा बदल चुकी है.