
आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान का खुश रहना बेहद जरूरी है. इन्हीं सब चीज़ो को देखते हुए हम आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार और जबरदस्त चुटकुले लेकर आये हैं की एक बार जब आप इन्हे पढोगे तो आपका मन खुश हो जाएगा. तो बिना देर किये चलिए शुरू करते हैं
1.पति रात को बेड पर जाकर धीरे से पत्नी से लिपट गया.पति- जानू! आज तो फिर से हनीमून मनाने का मन कर रहा है.पत्नी (चिढ़कर)- रहने दीजिए, आपको बस रात में ही प्यार आता है.दिन में तो जैसे सांप सूंघ जाता है.पति के मुंह से सच निकल गया- अरे! क्योंकि रात में अंधेरा होता है न और दिन में तुम्हारी शक्ल देखकर मूड ही नहीं बनता.फिर तो चार दिन तक छत पर मच्छरों ने पति के साथ हनीमून मनाया.
2.एक बॉस ने जब अपनी पत्नी को कमरे में आते देखा तो
बहुत ही सख्त लहजे में अपनी खूबसूरत सेक्रेटरी से बोला…
“अगर दफ्तर में कुर्सी-मेजों की कमी है तो इसका मतलब
ये नहीं कि तुम मेरी गोद में चढ़कर बैठ जाओ”
3.शादी के अगले दिन ही एक आदमी की बीवी मर गयी.
बेचारा खूब रो रहा था.
दोस्त- भाई क्या हुआ था भाभी जी को? आदमी- कुछ नहीं, बस दही खा रही थी
और खाते-खाते ही….. ,दोस्त- अच्छा ये बता, दही और बची है क्या??
4.इंजीनियरिंग के छात्र सर :
हमने एक ऐसी चीज बनाई है जिसकी सहायता से आप दीवार के आर पार देख सकते हैं
सर: अरे वाह क्या चीज है,छात्र: छेद
सर : चल भाग यहां से
5.लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास
मैं हिंदी सुनकर ही यह तय करूंगी कि तुम मेरी बहू बनने लायक हो या नहीं
तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है, लड़की : नेत्र नेत्र चाय
सास : क्या मतलब,लड़की : आई आई टी,सास कोमा में है
6.दुनिया में चार काम बड़े ही मुश्किल है
चींटी को लिपस्टिक लगाना,हाथी को गोद में बैठाना,मच्छर को कपड़े पहनाना और
अपनी बीवी को समझाना
7.भूगोल की कक्षा में गंगा पर चर्चा हो रही थी
अध्यापक बताओ गंगा कहां से निकलती है और कहां जाकर मिलती है
बनता अध्यापक गंगा स्कूल जाने के बहाने घर से निकलती है और मंदिर के पीछे पार्क में जाकर बनता से मिलती है
8.मां बेटा क्या कर रहे हो
बेटा पढ़ रहा हूं मां,मां शाबाश क्या पढ़ रहे हो
बेटा आपकी होने वाली बहू के एस एम एस
दे थप्पड़ दे थप्पड़ दे
9.सफलता के सूत्र
मौजा हमेशा धोकर पहनिए ,वरना किसी दिन ऐसा ना हो जाए
किसी दिन कामयाबी कदम चूमने आए
और मौजा सुनकर बेहोश हो जाए