आते ही इस VIDEO मचाया तहलका, घंटों में मिले लाखों हिट्स

नई दिल्ली  ; टीम इंग्लैंड अगले साल 2019  ICC  वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक प्रमोशनल विडियो सोशल मीडिया में जारी किया है, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्र्यू फ्लिंटॉफ डांसर्स और म्यूजिशंस के एक समूह का नेतृत्व करते हुए ‘ऑन द टॉप ऑफ द वर्ल्ड’ गाते हुए दिख रहे हैं। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑफिशल फेसबुक अकाउंट से इस प्रमोशन के  विडियो को बुधवार को वायरल किया गया। विडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ की कुछ ही घंटों में ही इसे फेसबुक पर करीब 4 लाख बार लोगो द्वारा देखा जा चुका है।

विडियो के शुरुआत में फ्लिंटॉफ एक अखबार पढ़ते हुए दिख रहे हैं, जिसमें लिखा है- क्रिकेट वर्ल्ड कप आने वाला है। इसके बाद फ्लिंटॉफ उठते हैं और मस्ती में गाते हुए आगे बढ़ते हैं। धीरे-धीरे उनके साथ लोगों का काफिला जुड़ जाता हैं। करीब 2 दर्जन डांसर, म्यूजिशंस और 100 क्रिकेट फैन उनके काफिले में जुड़ जाते हैं। फैन्स के हाथों में वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देशों के झंडे हैं। यह काफिला इंग्लैंड की गलियों से होकर गुजरता है और इस दौरान इसमें कई दूसरी हस्तियां भी शामिल होती हैं।

इस प्रमोशनल विडियो में फ्लिंटॉफ के अलावा रेडियो1 के डीजे ग्रेग जेम्स, क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स, फिल तुफनेल, श्री लंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा जैसी हस्तियां भी दिख रही हैं। बता दें कि अगले साल इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप होने वाला है, जिसमें 10 टीमें शिरकत करेंगी।

आप भी देखें फ्लिंटॉफ का यह विडियो

https://www.facebook.com/cricketworldcup/videos/1888386154530886/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें