इस परिवार में पीढ़ियों बाद जब जन्मी बेटी, ऐसी मनाई खुशी कि दुनिया देखती रह गई

आप सोचिये की आप 20 सालों से किसी सपने को पूरा होने की उम्मीद लिए बैठे हो और वो अचानक पूरा हो जाए तो आप क्या करोगे ? यकीन मानिए आप उस ख़ुशी को शायद ही शब्दों में लिख पाओ, क्योंकि जब हमारे सपने पुरे होते है ना तो पूरी जिंदगी स्वर जाती है, और जब सपना पूरी फैमिली का हो तो उस सपने पर चार-चाँद और लग जाता है.

ऐसा ही हुआ इस गुजारती फैमिली के साथ. इनका एक ऐसा सपना पूरा हुआ और इस सपने का इन्तजार वो 20 साल तक करते रहे पर भगवान ने इनकी कभी नहीं सुनी और जब सुनी तो इन्होने ऐसे खुशियाँ मनाई की आप भी देख सकते हो.

गुजरात के मोरबी के जाबुडिया गाँव के निवासी हरेश रामानुज-डिम्पलबेन के घर में 20 साल बाद बेटी ने जन्म लिया.इस परिवार में 20 साल बाद किसी लड़की ने जन्म लिया है इसलिए इस परिवार ने इस बेटी के लिए ऐसी पार्टी रखी की सब देखते रहे गये. इतना ही नहीं बेटी को पैसों से ढक दिया है और हर तरफ बेटी होने की ख़ुशी में मिठाई बांटी जा रही है.

फैमिली वालों ने कहा की घर में बेटी के रूप में लक्ष्मी आई है जिसका इन्तजार हम बहुत सालों से करते आ रहे हैं. यह हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है और हमारे उपर भगवान की बहुत कृपा रही है. शायद इसलिए हमारी 20 साल बाद यह मुराद पूरी हुई है.

कर दी पैसों की बारिश –

आपको यह जानकार हैरानी होगी की बेटी की जन्म पर पूरा परिवार इतना खुश हुआ की घर में जितनी नकदी थी वो सारी अपनी बेटी पर बरशा दी. इनमे सबसे ज्यादा 2000 के नोट थे. आपको यह जानकार हैरानी होगी की बच्ची इन नोटों के बंडल के निचे से बहुत ही कम नजर आ रही थी. पूरा परिवार एक ही बात कह रहा है की करीब 20 साल बाद भगवान ने हमारी सुनी है और हमारे घर में एक बेटी को जन्म दिया है. हमारे लिए यह बहुत बड़ी बात है की हमारे घर बेटी ने जन्म लिया है.

दुआ कबूल होने में वक्त लगा पर कबूल जरुर हुई है –

परिवार का कहना है की बेटी के लिए हमने बहुत दुआ की है, और इस बार हमारी दुआ कबूल हुई है. हमारे परिवार में करीब 20 साल बाद बेटी ने जन्म लिया है और यह हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है. खैर आज कल बेटियों के जन्म पर कुछ लोग रोक लगा रहे है बेटियों की हत्या वो पेट में ही करवा रहे है. इस परिवार ने यह साबित कर दिया है की हर किसी के लिए बेटियां अनमोल होती है और जिस घर में बेटियां होती है उस घर में खुशियाँ जरूरी आती है. आप देख सकते हो की कैसे बेटी के जन्म पर यह परिवार खुश हुआ है.

खबरें और भी हैं...