महाराष्ट्र के नासिक से चली श्रमिक एक्सप्रेस पहुंची लखनऊ, यात्रियों की हुई जांच

लखनऊ । महाराष्ट्र के नासिक से 845 मजदूरों को लेकर लखनऊ के लिए चली श्रमिक एक्सप्रेस आज सुबह छह बजे के करीब लखनऊ पहुंच गई। इसमें सवार यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही यूपी स्वास्थ्य विभाग की टीम और रेलवे के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच कर आगे के लिए रवाना किया।

लखनऊ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच के बाद उन्हें मास्क और गमछे से मुंह ढकने के लिए निर्देशित करते हुए सैनिटाइज किया गया। लखनऊ से यात्रियों को उनके जिलों के भेजने के लिए स्टेशन के बाहर खड़ी बसों से कुछ-कुछ समय के अंतराल पर उनकी रवानगी कराई गई।

बता दें कि भारत सरकार के रेल मंत्रालय की तरफ से कुल छह नई श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस चलाई गई है। जिसमें नासिक से लखनऊ के अलावा लिंगमपल्ली से हटिया, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया तक के रुट पर यह श्रमिक एक्सप्रेस चली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले