
गोरखपुर। खोराबार इलाके के एक गाँव की महिला के साथ जबरदस्ती रेप करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध मे महिला ने खोराबार थाने पर तहरीर देकर बताया है कि उसका देवर 1 मई 2020 रात 12 बजें उसके कमरे मे घुसकर महिला का हाथ पैर बांधकर जबरदस्ती उसके साथ रेप किया महिला का आरोप है कि देवर ने मोबाइल मे रिकार्डिंग भी कर लिया ।महिला की तहरीर को संज्ञान में लेते हुए पुलिस देवर को पकड़ने उसके घर छापा डाली पंरतु देवर फरार हो गया।
महिला का पति बाहर रहकर कमाता है। देवर महिला को मनाने में लगा हुआ है। महिला का यह भी आरोप है कि ससुराल वाले खाना पानी नहीं दे रहे हैं पति जो पैसा भेजते हैं वह सास और देवर रख लेते हैं । इस सम्बंध मे इंस्पेक्टर सुनील कुमार राय से फोन पर बात करने का प्रयास किया पर उनका फोन नही मिला ।














